Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के सपोर्ट में उतरे Ali Goni, ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा का किया पर्दाफाश
Bigg Boss 18 Aly Goni support Vivian Dsena: बिग बॉस 18 इन दिनों अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं कर रहा है। ऐसे में फैंस से लेकर बड़े-बड़े सितारे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। आज अली गोनी (Aly Goni) ने भी विवियन (Vivian Dsena) को अपना विनर बताते हुए एक पोस्ट शेयर की है। आइए रिपोर्ट पर नजर डालें।
Bigg Boss 18 Aly Goni support Vivian Dsena
Bigg Boss 18 Aly Goni support Vivian Dsena: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है ये और भी दिलचस्प होता जा रहा है। घर में कैद कंटेस्टेंट्स गेम में आगे बढ़ने के लिए सारी हदें पार करने में लगे हैं। इन दिनों बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती में आई दरार घर का हॉट टॉपिक बनी हुई है। बीते दिन भी ईशा-अविनाश के चलते एक टास्क के दौरान विवियन आउट हो जाते हैं। ऐसे में सभी विवियन डीसेना को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं। बिग बॉस 14 के स्टार रह चुके अली गोनी (Aly Goni) ने भी विवियन (Vivian Dsena) को सपोर्ट करते हुए उन्हें विजेता बताया है। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके अली गोनी ने आज इंस्टाग्राम पर ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का एक वीडियो शेयर करते हुए उनके इरादों का पर्दाफाश किया है। अली ने अपनी स्टोरी पर लिखा "ये लोग कैसे भूल जाते हैं कि ये शो बाहर वालों के लिए है और जनता सबक देख रही है। इतना ही अली ए यह भी कहा कि 'विवियन डीसेना भाई आप ही विनर हैं।'
बताते चलें कि अली गोनी के शेयर किए गए वीडियो ईशा और अविनाश की चालाकी साफ नजर आ रही है। वीडियो में एक टास्क के दौरान अविनाश-ईशा से कहते हैं, "तुम जानती हो किसको बचाना है, मैं जानता हूं किसको बचाना है। अब जिसको नहीं बचाना चाहते हो और जानते हो वो बंदा लेकर भाग सकते हैं, उसको रोको।" इसके बाद वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ईशा कितनी फुर्ती से विवियन की फोटो उठाती हैं और जब वो अविनाश के पास पहुंचती हैं तो दोनों इशारे करते हैं और ईशा, विवियन की तस्वीर जानकर देर से देती है ताकि विवियन आउट हो जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Fateh: अपनी अगली फिल्म की सारी कमाई यहां दान करेंगे सोनू सूद, रिलीज से पहले ही एक्टर ने किया बड़ा दावा
Raj Kapoor 100 Birth Anniversary: जीजा-साले के बीच छिड़ी बहस, रणबीर कपूर से हाथ जोड़कर आगे बढ़ दिए सैफ मियां
Diljit Dosanjh ने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' स्टाइल में हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा-'झुकेगा नहीं साला...'
SS Rajamouli के साथ जमकर थिरकी उनकी पत्नी Rama, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कॉन्फिडेंस तो देखो...'
Kangana Ranaut ने की 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन की तारीफ, कहा-'बॉलीवुड में कौन-सा एक्टर ऐसे रोल करेगा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited