Bigg Boss 18 के घर में एंट्री मारेंगे Anurag Kashyap, टीआरपी के लिए मेकर्स खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव

Bigg Boss 18 Anurag Kashyap enter in Salman Khan show: सलमान खान और कलर्स टीवी के शो को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में एंट्री मारने वाले हैं। अनुराग से पहले कई सितारे बिग बॉस 18 के सेट पर चार-चांद लगा चुके हैं।

Bigg Boss 18 Anurag Kashyap enter in Salman Khan show

Bigg Boss 18 Anurag Kashyap enter in Salman Khan show: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांचक होता जा रहा है। मेकर्स भी शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रहे हैं। अभी तक टीआरपी के लिए मेकर्स ने कई सितारों की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई है। साथ ही कुछ स्टार्स को स्पेशल गेस्ट बनाकर भी ला चुके हैं। वहीं अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जल्द ही बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में एंट्री मारने वाले हैं। ऐसे में यह तो तय है कि अनुराग कश्यप की एंट्री से शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। चलिए तो एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) शो में एंट्री मारने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट का यह भी कहना है कि 'अनुराग' बिग बॉस 18 के घर में गेस्ट के तौर भी एंट्री मारेंगे। ऐसे में यह तो तय है कि फिल्म निर्माता घरवालों की जमकर क्लास लगाते दिखाई देंगे। बता दें की अनुराग कश्यप से पहले अशनीर ग्रोवर, हिना खान साहित अन्य स्टार बतौर गेस्ट शो में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में आने वाला वीकेंड का वार देखना काफी दिलचस्प होगा।

इस बीच बताते चलें की वीक 9 में घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड है। इस लिस्ट में सबके चहेते करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, चुम दरांग, कशिश कपूर और शिल्पा शिरोडकार का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की इस हफ्ते कौन घर से बेघर होने वाला है।

End Of Feed