Bigg Boss 18: विवियन की इस हरकत पर फूटा अविनाश का गुस्सा, भाईचारा भूल बोले- ये फिनाले के लायक नहीं है...
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Slams Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना थोड़ा पछतावे में चले जाते हैं, जिसे लेकर अविनाश मिश्रा ने ये तक कह दिया कि ये फिनाले में जाने के लायक नहीं हैं।
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा का फूटा विवियन डीसेना पर गुस्सा
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Slams Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, लेकिन इस बीच चुम दरांग को चोट लगी। वहीं दूसरी ओर विवियन डीसेना भी पछतावे में चले गए। रजत दलाल ने विवियन डीसेना को शो का विजेता घोषित किया, लेकिन एक्टर इस चीज से जरा भी खुश नहीं नजर आए। विवियन डीसेना ने बिग बॉस संग बातचीत के दौरान भी ये साफ कर दिया कि वह टाइम गॉड का टाइटल चुम दरांग को देना चाहेंगे। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की ये बात अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को जरा भी अच्छी नहीं लगी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तलाक की खबरों के बीच सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे युजवेंद्र चहल, गेम में लगाएंगे तड़का
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की ये हरकत देख अविनाश मिश्रा ने ये तक कह दिया कि एक्टर फिनाले में जाने के लायक नहीं हैं। अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना के बारे में बात करते हुए कहा, "अब मुझे नहीं लगता कि ये इंसान फिनाले में रहने के लायक है। मैं सच कहता हूं तो बुरा लगता है। जिस तरह ये इंसान बर्ताव कर रहा है ना, मुझे नहीं लगता कि ये फिनाले के लायक है।" उन्हें बीच में टोकते हुए ईशा सिंह ने कहा कि तुम ऐसा मत बोलो। लेकिन अविनाश मिश्रा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा, "मेरे मुंह से गालियां निकलीं, मेरी लड़ाइयां भी हुईं, लेकिन ये महान बन गए। उधर से करण वीर मेहरा दूसरे की खातिर खेलकर महान बन गए।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह, विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की ये कुर्बानी देख रोने लगीं। वहीं रजत दलाल ने भी कहा कि कहीं कोई भी गलत नहीं था। लेकिन अविनाश मिश्रा अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने बेडरूम में आकर भी यही कहा कि मैं तो कह रहा हूं कि ये आदमी फिनाले के लायक ही नहीं है। यहां सबको महान बनना है। ये महान बनने का शो है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
'वो इस धरती पर रहेंगे भी या नहीं...'- TMKOC फेम गुरुचरण सिंह की हालत हुई गंभीर, खाना-पानी का भी किया त्याग
Dhanush-Nayanthara: खत्म ही नहीं हो रहा धनुष-नयनतारा का विवाद, अब इस तारिख को होगी मामले की सुनवाई
मां बनने वाली हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर? 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बनेंगे एक्टर!
Love and War: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने शूट किया इमोशनल सीन, मुंबई में लगा है सेट
The Roshans Trailer: नागरथ से कैसे हुआ ऋतिक रोशन का सरनेम रोशन? 17 जनवरी को खुलेंगे परिवार के सभी राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited