Bigg Boss 18: विवियन की इस हरकत पर फूटा अविनाश का गुस्सा, भाईचारा भूल बोले- ये फिनाले के लायक नहीं है...

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Slams Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना थोड़ा पछतावे में चले जाते हैं, जिसे लेकर अविनाश मिश्रा ने ये तक कह दिया कि ये फिनाले में जाने के लायक नहीं हैं।

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा का फूटा विवियन डीसेना पर गुस्सा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Slams Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, लेकिन इस बीच चुम दरांग को चोट लगी। वहीं दूसरी ओर विवियन डीसेना भी पछतावे में चले गए। रजत दलाल ने विवियन डीसेना को शो का विजेता घोषित किया, लेकिन एक्टर इस चीज से जरा भी खुश नहीं नजर आए। विवियन डीसेना ने बिग बॉस संग बातचीत के दौरान भी ये साफ कर दिया कि वह टाइम गॉड का टाइटल चुम दरांग को देना चाहेंगे। लेकिन एक्ट्रेस ने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की ये बात अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को जरा भी अच्छी नहीं लगी।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की ये हरकत देख अविनाश मिश्रा ने ये तक कह दिया कि एक्टर फिनाले में जाने के लायक नहीं हैं। अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना के बारे में बात करते हुए कहा, "अब मुझे नहीं लगता कि ये इंसान फिनाले में रहने के लायक है। मैं सच कहता हूं तो बुरा लगता है। जिस तरह ये इंसान बर्ताव कर रहा है ना, मुझे नहीं लगता कि ये फिनाले के लायक है।" उन्हें बीच में टोकते हुए ईशा सिंह ने कहा कि तुम ऐसा मत बोलो। लेकिन अविनाश मिश्रा यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा, "मेरे मुंह से गालियां निकलीं, मेरी लड़ाइयां भी हुईं, लेकिन ये महान बन गए। उधर से करण वीर मेहरा दूसरे की खातिर खेलकर महान बन गए।"

End Of Feed