Bigg Boss 18: 'टिकट टू फिनाले' के चक्कर में हुई अविनाश और विवियन की तीखी बहस, भाईचारा भूल बोले- आप लायक नहीं...

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Arguments With Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में दिखाया जाएगा कि दरियादिली दिखाने के लिए अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना को ताना मारते नजर आएंगे। यहां तक कि मुंह पर कह देंगे कि आप लायक नहीं हो।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की हुई बहस

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Arguments With Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में आगे बढ़ने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन टिकट टू फिनाले पाने के लिए चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच टास्क हुआ। लेकिन इस टास्क ने गलत मोड़ ले लिया और विवियन डीसेना ने अंत में टिकट टू फिनाले न लेने का फैसला किया। उनके इस फैसले पर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह ने नाराजगी जाहिर की। हैरत की बात तो यह है कि अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने विवियन डीसेना को ताना मारा है, साथ ही ये तक कह दिया कि आप लायक नहीं हैं फिनाले के।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह और विवियन डीसेना एक साथ बैठकर बातें करते नजर आए। 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि फालतू महान बन रहे थे सारे के सारे और आप भी अब वही कर रहे हो। उनकी बात पर विवियन डीसेना ने कहा, "यार तुम हर चीज को एक ही बात बोल रहे हो कि महान बन रहे हो। जो मन किया वो किया मैंने। मुझे और जेंटल होना चाहिए था टास्क में।"

End Of Feed