Bigg Boss 18 Promo: रोती-बिलखती एलिस कौशिक से मुंह फेरकर चले गए अविनाश मिश्रा, ईशा संग भी दोस्ती में पड़ी दरार
Bigg Boss 18 Promo: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन बिग बॉस में एलिस कौशिक, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की तिगड़ी बिगड़ती नजर आ रही है। खासकर एलिस और अविनाश की दोस्ती में दरार पड़ रही है।
'बिग बॉस 18' में एलिस, ईशा और अविनाश के बीच पड़ी दरार
Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में बीते दिन टाइम गॉड बनने के लिए टास्क हुआ, जिसमें रजत दलाल ने बाजी मार ली। वहीं अब वह शो के नए टाइम गॉड बन सकते हैं। वहीं शिल्पा शिरोडकर को हराने पर करण वीर मेहरा की आंखों में आंसू आ गए। इन सबसे इतर 'बिग बॉस 18' की मशहूर तिगड़ी यानी एलिस कौशिक, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच भी दरार पड़ती नजर आ रही है। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें एलिस कौशिक (Alice Kaushik) रो रही थीं। लेकिन अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) उनसे मुंह फेरकर चले गए। वहीं बाद में ईशा सिंह ने भी अविनाश के बर्ताव पर सवाल खड़े किये।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा को टाइम गॉड टास्क में हराकर अब आंसू बहा रहे हैं करणवीर मेहरा, कहा 'शर्म आ रही है मुझे'...
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि एलिस कौशिक (Alice Kaushik) बेड पर रो रही थीं। वहीं ईशा सिंह (Eisha Singh) उनके साथ में बैठी थीं। इसपर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने कहा कि मैं रोज-रोज ये चीज नहीं कर सकता इसके लिए। अब इसमें कोई रोने वाली इतनी ज्यादा बात तो है नहीं। वहीं ईशा सिंह ने बाद में अविनाश मिश्रा से पूछा, "तुम्हारा बर्ताव तुम्हें सही लगा?" उनके जवाब में अविनाश मिश्रा ने कहा, "अब हर चीज रिपीट मोड पर चल रहा है।" दूसरी ओर एलिस कौशिक ने ईशा सिंह से अपनी तकलीफें बयां करते हुए कहा, "मैं इसे अपनी तकलीफ अब बताऊंगी ही नहीं। मैं उस चीज की बेज्जती नहीं कराना चाहती, जैसे इसने कल रात की।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में एलिस कौशिक (Alice Kaushik), ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच की तकरार यहीं पर खत्म नहीं हुई। ईशा सिंह (Eisha Singh) ने अविनाश मिश्रा से कहा, "तेरा बर्ताव और एटीट्यूड कई बार बहुत गलत लगता है। इतना सहती हूं तुझसे कि प्यार से बात किया कर।" उनके जवाब में अविनाश मिश्रा ने कहा कि नहीं मत कहो। दूसरी ओर एलिस कौशिक ने भी तंज कसा, "अगली बार कुछ भी हो, आना मत।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited