EXCLUSIVE: Bigg Boss 18 के घर में अपना सच्चा प्यार ढूंढने गए हैं Avinash Mishra, कहा 'मेरे दिल के दरवाजे खुले हैं....'
Bigg Boss 18 Avinash Mishra EXCLUSIVE: बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है और सलमान खान अपने मजेदार होस्टिंग के साथ वापिस आ गए हैं। इस बीच अब टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने टीवी स्टार अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) संग स्पेशल बातचीत की। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।
Bigg Boss 18 Avinash Mishra EXCLUSIVE: सलमान खान के विवादीत शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आगाज ही चुका है। कल बीते दिन शो का ग्रांड प्रीमियर था, जिसके बाद सभी कन्टेस्टन्ट ने घर में प्रवेश कर लिया है। बता दें इस बार बिग बॉस 18 के घर में एक से बढ़कर एक कन्टेस्टन्ट ने घर मे प्रवेश किया है। जहां एक तरफ टीवी के कुछ दिग्गज कलाकार हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से लेकर कुछ नेताओं ने भी घर में एंट्री मारी है। इस बीच बता दें की टीवी स्टार अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) भी इस बा बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हैं। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शहजादा धामी के साथ एंट्री मारी थी। अब टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने उनके साथ स्पेशल बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने गेम प्लान, सलमान खान से मिलने की खुशी और घर में सच्चा प्यार ढूंढने के बारे में बताया। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) स्टार अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ स्पेशल बातचीत की। जब बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया की उनका गेम प्लान क्या है तो अभिनेता ने कहा "मेरे पास कोई प्लान नहीं है। मैं फ्री माइन्ड से घर मने प्रवेश करना चाहती हूँ। मैं घर में सिचूऐशन के अकॉर्डिंग रिएक्ट करूंगा।" इसके अलावा जब अविनाश से आगे ये पूछा गया की "क्या वह घर में प्यार ढूंढने जा रहे हैं या फिर सो जीतने जा रहे हैं? तू इस पर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा "मैं प्यार के लिए ओपन हूँ। मेरे दिल के दरवाजे खुले हुए हैं। अगर मुझे प्यार होता है तो मैं बिल्कुल उसे आगे तक ले जाने का ट्राई करूंगा।
इस बीच बता दें की बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, तजिंदर भग्गा, श्रुतिका, न्यारा एम बनर्जी, चुम दारंग, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, मुस्कान बामने, अरफीन खान, ईशा सिंह, गुणरतन सदावर्ते, हेमा शर्मा, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक इन कन्टेस्टन्ट ने प्रवेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited