Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा का जल्लाद रूप देख भड़के दर्शक, मेकर्स से गुहार लगाते हुए कहा 'इसे बाहर निकालो'...
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में नजर आ रहे टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को दर्शक घर से बाहर देखना चाहते हैं। आखिर ऐसी गुहार दर्शकों ने क्यूं लगाई मेकर्स से यह जानने के लिए पढ़ें टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 इस बार अन्य सीजन की तरह कुछ कमाल नहीं कर पा रहा है। शो का आगाज हुए 2 हफ्ते बीत गए हैं लेकिन कुछ खास दर्शकों को देखने को नहीं मिल पा रहा है। इस बार शो में 18 स्टार्स ने घर में कदम रखा है जिसमें पिछले हफ्ते ही हेमा शर्मा पहली एलिमिनेट कंटेस्टेंट बन बाहर हो गई। हाल ही में शो के मेकर्स को कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा को घर से बाहर निकालने कि गुहार मिल रही है। आखिर ऐसा क्यूं जानिए इस रिपोर्ट में।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और अरफीन खान को घर का राशन बाटने की जिम्मेदारी दी लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। सभी घरवालों को अपनी एक लगाव वाली चीज को बर्बाद करना होगा और तब दो जेल में रह रहे सदस्य ये फैसला लेंगे की उस कंटेस्टेंट को वो राशन देंगे या नहीं। ऐसे में अविनाश मिश्रा ने इस टास्क में अपना पत्थर दिल दिखाते हुए चुने हुए लोगों को राशन दिया। यह देख अब दर्शक जहां पहले अविनाश को शो में पसंद कर रहे थे अब उनपर आग बबूला हो रहे हैं।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिन भर दिन मैं इस इंसान यानी अविनाश मिश्रा से नफरत करने लगा हूं, इसको देख के बहुत ज्यादा गुस्सा आता है अब। vयहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि नज़रों में गिर गया विनाश। कई फैंस ने मेकर्स को अविनाश कि इस बेहूदा हरकत के लिए ट्रोल भी किया। बात दें इस बार घर से नॉमिनेट होने के लिए रजत दलाल, मुस्कान बामने, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और नायरा बनर्जी का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'
सलमान खान की लम्बाई ने उपासना सिंह से छीन ली 'मैंने प्यार किया', सालों बाद हुआ खुलासा
Anupamaa: रुपाली गांगुली की जगह लेंगी Sambhavna Seth !! जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
Ajith Kumar की Vidaamuyarchi को रिलीज होने से पहले लगा बड़ा झटका, हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस ने लगाया ये आरोप
Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर 21 फरवरी को आएंगे हंसाने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited