Bigg Boss 18: शालिनी पासी की इस बात से Avinash Mishra को हुई 'चिढ़', कहा 'इससे पहले जो किया वो क्या था....'
Bigg Boss 18: Bigg Boss 18 Avinash Mishra gets offended by Shalini Passi: नेटफलिक्स सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की वजह से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस शालिनी पासी ने हाल ही में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ली। इस दौरान अविनाश मिश्रा को एक्ट्रेस की कुछ बातें पसंद नहीं आई। चलिए एक नजर डालते हैं।
Bigg Boss 18 Avinash Mishra gets offended by Shalini Passi
Bigg Boss 18 Avinash Mishra gets offended by Shalini Passi: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' को कलर्स टीवी पर शुरू हुए दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं। इस दौरान जहां कुछ घरवाले अपने शातिर दिमाग से ट्रॉफी की रेस में आगे निकाल गए। वहीं कुछ घरवालों का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। इस बीच शो में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में घर में शालिनी पासी की एंट्री कराई थी। बता दें कि नेटफलिक्स सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की वजह से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में घर में एंट्री लेकर शालिनी ने सबका दिल जीत लिया। हालांकि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बातचीत के दौरान एक्टर को शालिनी (Shalini Passi) की कुछ बातें पसंद नहीं आई और वह चिढ़ गए। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।
'बिग बॉस 18' के घर में एंट्री लेने के बाद शालिनी पासी (Shalini Passi) टीवी स्टार अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) से बातचीत करती दिखाई देती हैं। अविनाश, शालिनी से पूछते हैं कि 'क्या उन्होंने बिग बॉस का यह सीजन देखा है।' इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मैं टीवी नहीं देखती हूँ।' तभी अविनाश आगे सवाल करते हैं कि 'क्या आपको फिल्म देखना पसंद है।' तो शालिनी कहती हैं कि 'उन्हें टीव स्क्रीन से दिक्कत है। उन्हें टीवी देखना ही नहीं पसंद।' शालिनी आगे कहती हैं कि 'मेरे पास काम इतना ज्यादा है न की टीवी शुरू होता है तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है।" शालिनी की बातें सुन अविनाश तोड़े चिढ़ जाते हैं क्योंकि उन्हें ये बाते पसंद नहीं आती है।
अविनाश मिश्रा बाद में विवियन डीसेना से ये बात करते दिखाई देते हैं। अविनाश कहते हैं कि 'वो बोलती हैं उन्हें टीवी देखना नहीं पसंद, ये उनके लिए समय की बर्बादी है। पर मैं बोलता हूँ इससे पहले जो उसके किया वह क्या था और अभी जो वो इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर खड़ी है वो टीवी पर ही आता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Baby John Day 2 Box Office Prediction: वरुण धवन ने दूसरे दिन दिखाया दम, 15 करोड़ के पार पहुंचेगी बेबी जॉन
Squid Game2 X Review: 'स्क्विड गेम 2' ने रिलीज होते ही मचाई दी धूम, फैंस ने कहा- 'ये सीजन बहुत वाइल्ड है'
सलमान खान ने रिलीज किया सिकंदर का 1st पोस्टर
पुष्पा 2 ने 21वें की बेबी जॉन से भी ज्यादा कमाई, उड़ा दिए वरुण धवन के तोते
सोनाक्षी सिन्हा पर सवाल खड़े करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब, बोले 'कुछ कहने की जरूरत...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited