Exclusive: BB 18 फेम अविनाश के सपोर्ट में आई GHKKPM की ये हसीना, 'लड़कीबाज' का टैग मिलने पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Gets Support From GHKKPM Actress: 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा को 'लड़कीबाज' का टैग मिला, जिसे लेकर घर में अदालत तक बैठाई गई। इस मामले पर अब उनकी दोस्त अंकिता खरे ने चुप्पी तोड़ी है। 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर ने अविनाश मिश्रा का समर्थन किया।

'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा को मिला इस एक्ट्रेस का सपोर्ट

'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा को मिला इस एक्ट्रेस का सपोर्ट

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Gets Support From GHKKPM Actress: 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में आगे निकलने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस 18 में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स चाहते हैं कि वे आगे बढ़ें और ट्रॉफी को अपने साथ घर ले जाएं। 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन अविनाश मिश्रा किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहे। उनके और कशिश कपूर ने मुद्दे ने खूब तूल पकड़ा था। यहां तक कि कशिश कपूर ने बातों-बातों में उन्हें 'लड़कीबाज' तक बोल दिया था। कशिश कपूर के बाद चाहत पांडे की मम्मी ने भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को 'लड़कीबाज' कहा। लेकिन अब इन सभी मामलों पर उनकी खास दोस्त ने चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Exclusive: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही चाहत ने जग-जाहिर किया पूल वाले से रिश्ता, सलमान खान पर भी कसा तंज

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस अंकिता खरे (Ankita Khare) का सपोर्ट मिला है। एक्ट्रेस ने अविनाश मिश्रा को मिले 'लड़कीबाज' के टैग पर भी चुप्पी तोड़ी। अंकिता खरे ने अविनाश मिश्रा को समर्थन देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि किसी को भी आधारहीन चीजों पर किसी को लड़कीबाज कहने का हक नहीं है। खासकर टीवी पर, जो कि किसी की जिंदगी पर दाग छोड़ सकता है। हम उसके दोस्त, परिवार सब जानते हैं कि वो कैसा है। हमें किसी और से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं।"

अंकिता खरे (Ankita Khare) ने टेली टॉक संग बातचीत के दौरान अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के गेम के बारे में भी बात की। अंकिता खरे ने अविनाश मिश्रा के गेम के बारे में कहा, "अविनाश मिश्रा ने अपना गेम बखूबी खेला है और मुझे यकीन है कि वो फिनाले में ट्रॉफी उठा सकता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited