Bigg Boss 18: टाइम गॉड की गद्दी पर बैठे Avinash Mishra, अब कंटेस्टेंट का घर में सांस लेना करेंगे मुश्किल

Bigg Boss 18 New Time God: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 को अपना नया टाइम गॉड मिल गया है। यह कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हैं जो अब घर में अब दुश्मनों का जीना दुश्वार करने वाले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर अविनाश टाइम गॉड की गद्दी पर कैसे बैठें।

Bigg Boss 18: Avinash Mishra New Time God

Bigg Boss 18 New Time God: कॉन्ट्रोवर्सी शो का बाप कहे जाने वाला शो बिग बॉस 18 में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की मानों बरसात हो रही है। घर में हर हफ्ते मेकर्स नए ट्विस्ट लाकर गेम का रुख बदल देने में कामयाब रहते हैं। ऐसे में आज शो में नए टाइम गॉड को लेकर चुनाव होने वाला है जिसके लिए चार कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला होगा। रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर को हराकर अविनाश मिश्रा टाइम गॉड की गद्दी पर बैठ गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए टाइम गॉड टास्क से जुड़ी खबर।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की टाइम गॉड की गद्दी के लिए रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा एक दूजे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में इन सभी चारों कंटेस्टेंट को लगातार हाथ में पानी से भरा कटोरा लेकर गोले के पास चक्कर काटने होंगे। लेकिन श्रुतिका, कशिश और रजत दलाल का कटोरा गिर जाता है और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) यह टास्क जीतकर नए टाइम गॉड बनने में कामयाब रहते हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि अविनाश मिश्रा कैसे टाइम गॉड बन घर में लोगों का जीना दुश्वार करेंगे।

बात दें कि इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए दिग्विजय राठी, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, विवियन डिसेना, तेजिंदर बग्गा और एडीन रोज का नाम शामिल है। पिछले लगातार दो हफ्तों से एलिमिनेशन को मेकर्स टाल रहे हैं। अब दर्शक इस चीज को लेकर मेकर्स पर सवाल उठाया रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे नए-नए हथकंडे अपनाकर मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं। पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया था।

End Of Feed