Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को देख सातवें आसमान पर पहुंची फैंस की खुशी, खुद बिग बॉस ने बता दिया 'जनता का हीरो'
Bigg Boss 18 Makers Shows Avinash Mishra Journey Shows Him As Hero From Villain: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स का सफर दिखाया जाएगा, जिसमें सबसे पहले अविनाश मिश्रा होंगे। उनसे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है।
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा बने जनता के हीरो
Bigg Boss 18 Makers Shows Avinash Mishra Journey Shows Him As Hero From Villain: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में आए दिन कंटेस्टेंट्स का गेम नया मोड़ ले रहा है। बीते दिन शिल्पा शिरोडकर का पत्ता 'बिग बॉस 18' से कट गया, जिसके बाद मेकर्स ने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान भी किया। फिनाले का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बिग बॉस घरवालों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी फाइनलिस्ट्स को उनका घर में बीता अब तक का वक्त दिखाया जाएगा। इससे जुड़ा 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें सबसे पहले अविनाश मिश्रा को अपना सफर देखने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: Exclusive: BB 18 फेम अविनाश के सपोर्ट में आई GHKKPM की ये हसीना, 'लड़कीबाज' का टैग मिलने पर तोड़ी चुप्पी
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाई दिया कि अविनाश मिश्रा जैसे ही बाहर आते हैं, फैंस उन्हें देखकर खूब चियर करते हैं और उनका नाम पुकारते हैं। वहीं बिग बॉस उन्हें हीरो बताते हुए कहते हैं, "अविनाश मिश्रा, जिसे घरवालों ने विलेन बुलाया, वो जनता का हीरो बन चुका है। तो अब एक सदस्य से एक मिसाल बनने तक का सफर देख लेते हैं।" 'बिग बॉस 18' से जुड़े अविनाश मिश्रा के सफर में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने अपने हैंडसम लुक्स से घर की कुछ लड़कियों को दीवाना बना दिया था। यहां तक कि ईशा सिंह भी उन्हें आईकैंडी बुलाती नजर आईं। इतना ही नहीं, फैंस के कहने पर अविनाश मिश्रा शर्टलेस हो गए और अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए।
कब है 'बिग बॉस 18' का फिनाले
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर खबर आ रही है कि शो का फिनाले 19 जनवरी को आयोजित होगा। अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल,करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने घर में जबरदस्त गेम खेलते हुए फिनाले में अपनी जगह बना ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited