Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने रखा चाहत की दुखती रख पर हाथ, एक गलती पड़ी इन कंटेस्टेंट को भारी

Bigg Boss 18 Nomination Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इस बीच मेकर्स ने इस हफ्ते होने वाला नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अविनाश मिश्रा अपनी दुश्मन चाहत पांडे के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।

Bigg Boss 18 Nomination

Bigg Boss 18 Nomination Promo: सलमान खान का कंट्रोवर्सी से लबा लब भरा हुआ 'बिग बॉस 18' तेजी से अपने फिनाले वीक और बढ़ रहा है। अब से दो हफ्ते बाद शो के 18वें सीजन को अपना विनर मिल जाएगा। कल घर से कशिश कपूर को सलमान खान के बाहर का रास्ता दिखाया। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स मे शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें नॉमिनेश की आड़ में कंटेस्टेंट एक दूजे से बदला ले रहे हैं। सिर्फ यही नहीं अपनी एक गलती की वजह से एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेट होना पड़ गया।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला कि टाइम के तांडव में जो समय का हिसाब रखेगा वो इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बच जाएगा। घर में तीन टीम बनाई गई थी पहले में रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन थे। दूसरी टीम में करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरडोकर और चुम दरांग। वहीं तीसरी टीम में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह थे। पहले राउन्ड में करण वीर मेहरा नॉमिनेशन की आड़ में विवियन को उकसाते हुए नजर आए। करण वीर ने ईशा से मैथ्स का सवाल पूछ डाला।

प्रोमो में आगे टाइम के तांडव की कुर्सी पर चाहत पांडे बैठती हैं, जिसे देख अविनाश मिश्रा उनसे उनके बॉयफ्रेंड का हाल पूछते हैं। चाहत जवाब में वो अच्छे हैं कह देती है जिसे सुन अविनाश कहते हैं कि मतलब है। इस बीच एक गलती की वजह से चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल नॉमिनेट हो जाते हैं। दरअसल इन तीनों कंटेस्टेंट ने समय की गिनती की थी जिसकी अनुमति बिग बॉस ने नहीं दी थी।

End Of Feed