Bigg Boss 18: फेयर बनने के चक्कर में अविनाश ने चढ़ाई विवियन डीसेना की बलि, लोग बोले- दुश्मन मिले हजार लेकिन...

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Troll For Betraying Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क होगा, जिसमें अविनाश मिश्रा एक बार फिर से विवियन डीसेना को धोखा दे देंगे। इस बात के लिए अब अविनाश मिश्रा बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

'बिग बॉस 18' के अविनाश मिश्रा हुए बुरी तरह ट्रोल

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Troll For Betraying Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच मचा घमासान अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 'बिग बॉस 18' में इस सप्ताह 6 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन शो में एक टास्क होगा, जिसके तहत एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया जा सकता है। इस टास्क का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। हैरत की बात तो यह है कि टास्क में फेयर संचालक बनने के चक्कर में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने विवियन डीसेना को फिर से धोखा दे दिया। इस बात के लिए अब अविनाश मिश्रा बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की फोटोज लाकर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को देनी थी। लेकिन जो कंटेस्टेंट्स आखिरी में फोटो लाता, वो सदस्य इस टास्क से बाहर हो जाता। ईशा सिंह, विवियन डीसेना की फोटो लाकर देती हैं, लेकिन अविनाश कहते हैं कि ईशा लेट हो गई। अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना की फोटो पूल में फेंक देते हैं, जिससे 'मधुबाला' एक्टर के सिर से नॉमिनेशन की तलवार नहीं हट पाती।

End Of Feed