Bigg Boss 18: विवियन डीसेना से झगड़ा मोल लेकर बुरा फंसे अविनाश मिश्रा, दर्शकों ने दिया 'मतलबी' का टैग

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Trolls For Fighting With Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना से लड़ते नजर आए। लेकिन अपने इस झगड़े के लिए अविनाश मिश्रा ट्रोल हो गए।

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना संग झगड़का करके ट्रोल हुए अविनाश मिश्रा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Trolls For Fighting With Vivian Dsena: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में गेम का रुख बदलते ही रिश्ते भी बदल जाते हैं। कब दोस्ती दुश्मनी में बदल जाए, कुछ पता नहीं है। ऐसा ही हाल 'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला, जहां अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना बुरी तरह झगड़ा करते नजर आए। अविनाश मिश्रा ने ये तक कह दिया कि विवियन डीसेना कंटेस्टेंट हैं, न कि बिग बॉस जो अपनी चीजें मुझपर थोप रहे हैं। लेकिन अपने इस झगड़े के कारण अविनाश मिश्रा बुरी तरह ट्रोल हो गए।

'बिग बॉस 18' के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विवियन डीसेना सबसे कहते हैं कि ये राशन स्टोर रूम में रख दो, कदम उठाओ देखना डबल राशन आएगा। लेकिन अविनाश मिश्रा उनकी बात मानने से इंकार कर देते हैं। वो कहते हैं कि आप भी कंटेस्टेंट हो और मैं भी, मैं आपकी बातें नहीं मानूंगा। धीरे-धीरे दोनों की बहस बढ़ जाती है और वे एक-दूजे से झगड़ना शुरू कर देते हैं। लेकिन इस लड़ाई के लिए एक बार फिर से अविनाश मिश्रा लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

End Of Feed