Bigg Boss 18: श्रुतिका के बाद चाहत पांडे का टूटा फाइनलिस्ट बनने का सपना, मेकर्स दिखाया बाहर का रास्ता

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Evicted After Shrutika Arjun Before Finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को लेकर खबर आ रही है कि श्रुतिका अर्जुन के बाद एक्ट्रेस चाहत पांडे को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

'बिग बॉस 18' से कटा चाहत पांडे का पत्ता

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Evicted After Shrutika Arjun Before Finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाई हुई है। 'बिग बॉस 18' में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स को भी हिला दिया है। शो के फिनाले में अब एक ही सप्ताह बाकी रह गया है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी चाह रहे हैं कि वे रेस में सबसे आगे निकलें। लेकिन फिनाले से पहले मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट्स का फिनाले में जाने का सपना चूर कर दिया। जहां पहले श्रुतिका अर्जुन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। तो वहीं अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस चाहत पांडे का भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से एविक्शन हो गया है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से चाहत पांडे (Chahat Pandey) के बाहर होने की जानकारी कई फैनपेज ने सोशल मीडिया पर दी है। द खबरी के ट्वीट में लिखा नजर आया, "ब्रेकिंग: चाहत पांडे घर से बेघर हो चुकी हैं।" बता दें कि इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड थीं। वहीं दूसरी ओर करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, रजत दलाल, विवियन डीसेना और ईशा सिंह ने फिनाले वीक में अपनी जगह बखूबी बना ली है।

End Of Feed