Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Open Challenge To Makers To Find Daughter's Boyfriend: 'बिग बॉस 18' में बीते दिन मेकर्स ने चाहत पांडे की एक फोटो सबको दिखाई, जिसमें एनिवर्सरी से जुड़ा केक मौजूद था। इस मामले पर अब चाहत पांडे की मम्मी ने मेकर्स को खुला चैलेंज दे दिया है।

'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे की मम्मी ने दिया मेकर्स को ओपन चैलेंज

'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे की मम्मी ने दिया मेकर्स को ओपन चैलेंज

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Open Challenge To Makers To Find Daughter's Boyfriend: 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स के गेम के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में आ जाती है। कई बार उनकी निजी बातों का इस कदर नेशनल टीवी पर तमाशा बन जाता है कि दर्शक भी उससे परेशान होते हैं। इन दिनों 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चाहत पांडे काफी चर्चा में बनी हुई हैं। चाहत पांडे की मम्मी ने कहा था कि उनका न कोई बॉयफ्रेंड है, न था और न होगा। इसपर मेकर्स ने वीकेंड का वार पर सबको चाहत पांडे (Chahat Pandey) की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें एक्ट्रेस एक केक के साथ नजर आईं और उस केक पर 'हैप्पी एनिवर्सरी लव' लिखा हुआ था। लेकिन अब इन सभी मामलों पर चाहत पांडे की मम्मी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने केक को लेकर तो बात की ही, साथ ही मेकर्स को खुला चैलेंज भी दे दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ईशा सिंह संग अफेयर की खबरें आते ही शालीन भनोट ने जताई नाराजगी, बोले- एक लड़की की इज्जत...

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में वीकेंड का वार के बाद चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मम्मी ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने चाहत पांडे की केक वाली फोटो पर बात की। उन्होंने कहा कि चाहत जिस सीरियल में काम करती थी, उसमें 80 लोगों की टीम है। कभी न कभी, किसी न किसी का बर्थडे या एनिवर्सरी सेट पर मनाई जाती रही। कई बार चाहत ने खुद दूसरों के लिए केक मंगवाया है। ये केक भी चाहत ने अपनी को-एक्टर के लिए मंगवाया था। चाहत पांडे की मम्मी ने इस सिलसिले में कहा कि अगर चाहत का कुछ रिलेशन वाला होता तो उस केक में लिखा होता।

चाहत पांडे की मम्मी ने दिया मेकर्स को चैलेंज

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम चाहत पांडे (Chahat Pandey) की मम्मी यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने इंटरव्यू में मेकर्स को चैलेंज देते हुए कहा, "मान लो कोई जीतता है शो तो उसे ट्रॉफी और 21 लाख रुपये मिलता है। लेकिन हम मेकर्स को 21 लाख रुपये देंगे, अगर मेकर्स उस लड़के को ढूंढकर ला दें। जिसे चाहत पसंद करती हैं या वो उसका बॉयफ्रेंड हो। अगर वो ढूंढकर लाते हैं तो हम नगद ईनाम देंगे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited