Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की क्लास लगाकर छा गईं चाहत पांडे की मम्मी, एक्टर को मिला 'मंदिर की घंटी' का टैग

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Trend On Social Media For Slamming Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा की क्लास लगा दी। वहीं अब वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दूसरी ओर अविनाश मिश्रा को लोगों ने फिर आड़े हाथों लिया है।

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा की क्लास लेकर छाईं चाहत पांडे की मम्मी

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Trend On Social Media For Slamming Avinash Mishra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' फैमिली वीक शुरू हो गया है और अभी तक कई कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने घर में एंट्री भी कर ली है। सबसे पहले चाहत पांडे की मम्मी ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कदम रखा। उन्होंने एंट्री के साथ ही अविनाश मिश्रा की क्लास लेनी शुरू कर दी। चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा को लड़कीबाज तो कहा ही, साथ ही ये भी जवाब दिया कि बाहर तुम्हारे लिए एक अदालत इंतजार कर रही है। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की क्लास लगाने के बाद से ही चाहत पांडे की मम्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की शुरुआत में चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा के ऊपर पानी फेंक दिया था। इसके बाद अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने कहा था कि चाहत उन्हें बगैर शर्ट देखना चाहती हैं। यहां तक कि कई बार चाहत पांडे के कैरेक्टर पर भी उंगली उठाई। इस बात को लेकर चाहत पांडे की मम्मी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। साथ ही चाहत को अरफीन खान संग रोमांटिक तौर पर जोड़ने के लिए ईशा सिंह की क्लास ली। लेकिन इन चीजों के बाद से ही चाहत पांडे की मम्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

End Of Feed