Bigg Boss 18: एलमिनेट होते ही अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर बरसीं Chahat Pandey, कहा 'वो तो उसका नौकर'...
Bigg Boss 18 Chahat Pandey: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से पिछले हफ्ते चाहत पांडे गेम से बाहर हो गईं। ऐसे में एलिमिनेट होते ही एक्ट्रेस का गुस्सा अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पर बरसा। चाहत ने खुलासा किया कि अविनाश ईशा के नौकर हैं।
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 Chahat Pandey: हमेशा विवादों में घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स टीआरपी पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस रविवार यानी 19 जनवरी को शो के 18वें सीजन का ऐलान किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने मन पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के जीतने की दुआ मांग रहा है। कल वीकेंड का वार में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट चाहत पांडे घर से बेघर हुईं। एलिमिनेट होते ही चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह का नौकर बता डाला। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर चाहत ने ऐसा क्यूँ कहा।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से एलिमिनेट होते ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में अपने आप को ईशा से ज्यादा योग्य मानना। चाहत ने कहा कि अगर में बाहर नहीं होती तो मेरी जगह ईशा सिंह (Eisha Singh) को जाना चाहिए था। अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बिना ईशा सिंह का कोई वजूद और स्टैंड नहीं है। अविनाश तो सुबह उठ ईशा के कपड़े प्रेस करता है, उसके लिए नाश्ता तक बनाता है। मतलब एक नौकर कैसे काम करता है तो ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाया हुआ है। अविनाश है तो ईशा बस इतनी ही उसकी कहानी है।
सलमान खान के शो में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा ने एक दूजे पर बहुत कीचड़ उछला है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक दूजे को डेट भी किया था। अविनाश और चाहत ने सीरियल 'नथ जेवर या जंजीर' में साथ काम किया था। चाहत के साथ-साथ मिड इविक्शन के कारण श्रुतिका अर्जुन को भी घर से बेघर होना पड़ा। फिनाले वीक से कुछ समय पहले इन दिनों कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited