Bigg Boss 18: ईशा सिंह को फिनाले के लायक नहीं मानतीं चाहत पांडे, बोलीं- अविनाश की उंगली पकड़कर यहां तक आई

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Slams Eisha Singh For Being In Finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से चाहत पांडे का बीते सप्ताह पत्ता कट गया था। वहीं अब चाहत पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह ईशा सिंह को फिनाले के लायक नहीं मानती हैं।

'बिग बॉस 18' फेम ईशा सिंह पर निकली चाहत पांडे की भड़ास

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Slams Eisha Singh For Being In Finale: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। चाहत पांडे ने अकेले अपने दम पर बिग बॉस 18 में झंडा गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि बीते सप्ताह चाहत पांडे का 'बिग बॉस 18' से पत्ता कट गया, जिसे लेकर दर्शकों के मन में भी नाराजगी थी। दर्शकों का कहना था कि चाहत पांडे 'बिग बॉस 18' के फिनाले में जाने के लायक थीं। एविक्शन के बाद से ही चाहत पांडे 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने ई-टाइम्स को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह ईशा सिंह (Eisha Singh)को फिनाले के लायक नहीं मानतीं। यहां तक कि चाहत पांडे ने 'बिग बॉस' के मेकर्स पर भी सवाल खड़े किये।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से चाहत पांडे के एविक्शन पर कई दर्शकों ने कहा था कि वह फिनाले में जाने के लायक थीं। इसपर चाहत पांडे ने कहा, "बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि मैं फिनाले में जाने की हकदार थी। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये भाग्य है या फिर रणणीति, किसी और के सहारे फिनाले में जगह बनाने की। कुछ कंटेस्टेंट्स अपने दम पर आगे बढ़े, क्योंकि उन्हें फैंस से बहुत सपोर्ट मिला। लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने अकेले गेम खेला और मैं 14वें वीक तक गई। सहारे से तो कोई भी आगे बढ़ सकता है। ईशा तो अविनाश की उंगली पकड़कर फिनाले तक पहुंच गई है।"

End Of Feed