Bigg Boss 18 के लिए मिला इन दो TV सितारों को मौका, पहले भी कपल बन छोटे पर्दे पर काट चुके हैं गदर

These TV Stars Approached For Bigg Boss 18: टीवी पर जल्द ही 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है, जिसे लेकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' के लिए दो टीवी सितारों को अप्रोच किया गया है, जो पहले भी कपल बनकर छोटे पर्दे पर गदर काट चुके हैं।

'बिग बॉस 18' के लिए इन दो सितारों को मिला न्योता

These TV Stars Approached For Bigg Boss 18: टीवी पर जल्द ही सलमान खान के धाकड़ शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है। 'बिग बॉस 18' की अभी से ही मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और कई सितारों को अप्रोच भी किया जा चुका है। हालांकि कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने 'बिग बॉस 18' को पल में ठुकरा दिया। लेकिन इसके बाद भी मेकर्स थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के लिए कई दिलचस्प पर्सनालिटीज को अप्रोच कर लिया है, जिसमें दो नाम और जुड़ चुके हैं। ये दो नाम उन टीवी सितारों के हैं जो पहले भी कपल बनकर छोटे पर्दे पर गदर काट चुके हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के लिए मेकर्स ने हाल ही में चाहत पांडे (Chahat Pandey) और जान खान (Zaan Khan) को अप्रोच किया है। बता दें कि दोनों ने 'हमारी बहू सिल्क' में कपल बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। बताया जा रहा है कि मेकर्स की ओर से चाहत पांडे और जान खान को न्योता दिया गया था। लेकिन वो लोग शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसपर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर से नहीं कहा जा सकता है।

End Of Feed