Bigg Boss 18: घरवालों को देख नहीं थमे कंटेस्टेंट्स के आंसू, चाहत पांडे ने मां को बताया अविनाश है लड़कीबाज
Bigg Boss 18 Family Week: विवादों से भरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों ने घर में कदम रखा है। इस फैमिली वीक में तड़का तब लगा जब चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा को 'लड़कीबाज' तक कह डाला।
Bigg Boss 18 Family Week Promo
Bigg Boss 18 Family Week: सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन मेकर्स शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स लाकर दर्शकों का प्यार पाना चाह रहे हैं। धमाकेदार चीजें दिखाकर भी शो के मेकर्स टीआरपी बटोरने में नाकामयाब हैं। इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जो काफी मजेदार है। शो में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने एंट्री मारी है और इसी के साथ चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा की हेकड़ी निकालते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत फैमली वीक से होगी जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में एंट्री लेंगे। सबसे पहले घर में शिल्पा शिरडोकर की बेटी एंट्री लेती है जिसे देख एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोने लगती हैं। आगे ईशा सिंह अभी अपनी मां को गले लगाते हुए आंसू नहीं रोक पाईं। अविनशा मिश्रा की माता श्री भी अपने बेटे को लाड प्यार करती हैं। अब घर में एंट्री लेती हैं चाहत पांडे की मां जिन्होंने आते ही अविनाश मिश्रा को अपना निशाना बनाया।
प्रोमो में आगे देखने को मिलता है कि चाहत पांडे की मां अविनाश मिश्रा से कहती हैं कि 'चाहत ऐसी कैरिक्टर की हैं नहीं जैसा अपने उसको बोला। हमारा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।' आगे चाहत पांडे कि मां अपनी बेटी से पूछती हैं कि हमने जब जब तुमसे पूछा है कि अविनाश से क्यूं तुम्हारी नहीं बनती है। तब तुमने कहा था कि हम अविनाश मिश्रा को इसलिए पसंद नहीं करते क्यूंकी वो लड़कीबाज है।' बस फिर यही सुन अविनाश मिश्रा कुछ सेट कि बातें बताने वाले होते हैं कि तभी चाहत उन्हे मना कर देती है। चाहत की मां रजत को भी नहीं बकश्ती हैं। आगे चलकर विवियन डीसेना अपनी पत्नी नौरान अली को देख कर रोने लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited