होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: चुम दरांग और करण वीर मेहरा नहीं कर रहे एक दूजे को डेट, Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट ने बताया सच

Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' एक हिट कपल में से एक करण वीर मेहरा और चुम दरांग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खुद चुम ने खुलासा किया की वो और करण वीर एक दूजे के साथ रिलेशशिप में नहीं हैं।

_Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra_Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra_Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra
_Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra

Chum Darang Denies Relationship With Karan Veer Mehra: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के क्यूट कपल के रूप में मशहूर करण वीर मेहरा और चुम दरांग अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन दोनों फैंस को अपनी रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो के साथ कपल गोल्स देते रहते हैं। करण और चुम के फैंस ने उन्हे 'चुमवीर' तक का टैग दे डाला। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कपल के चाहने वालों को मानों 440 वॉल्ट का झटका लग गया है। चुम ने खुलासा किया की वो और करण रिलेशनशिप में नहीं है। पढ़िए पूरी खबर हमारी टाइम्स नाउ नवभारत की इस एक्सक्लूसिव खबर में।

जूम से बातचीत के दौरान बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फ़ेम चुम दरांग (Chum Darang) ने खुलासा किया की वो और करण वीर मेहरा एक दूजे को डेट नहीं कर रहे हैं। चुम डेटिंग की खबरों को विराम देते हुए कहती हैं की 'हमारे बीच कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ दोस्ती है। अगर फ्यूचर में कुछ होगा तो लोगों को इसके बारे में पता चल जाएगा। मैंने 14 तारीख यानी वेलेंटाइन डे को कुछ पोस्ट किया और लोगों ने हमारे रिश्ते की पुष्टि कर दी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है क्यूंकी हमारे बीच एक दोस्ती रिश्ता है है।' बस फिर यही सुन चुमवीर के फैंस का मानों दिल टूट गया है।

चुम अपने और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) के बॉन्ड को लेकर भी आगे कहती हैं की 'मुझे पूरा यकीन था कि मैं किसी रिलेशनशिप के लिए शो में नहीं जा रही हूं। जो भी बॉन्ड अंदर बना, करण और शिल्पा मैम और दिग्विजय के साथ वो असली था।' चुम की बातों से साफ हो गया है की वो और करण एक दूजे के बस अच्छे दोस्त है ना की कोई लवर।

End Of Feed