Bigg Boss 18: घरवालों को भूखा रख टाइम गॉड बनी चुम दरांग, मोहब्बत के लिए रजत दलाल से भिड़े करणवीर मेहरा

Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का एक नया प्रोमो जारी हुआ है जो देखने में काफी जबरदस्त लग रहा है। प्रोमो में देखने को मिला कि चुम दरांग ने घरवालों के राशन को ना चुन टाइम गॉड की गद्दी को हथिया लिया। ऐसे में अपनी मोहब्बत के लिए करणवीर मेहरा रजत दलाल संग हाथापाई करते हुए नजर आए।

bigg boss 18

Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। घर में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का मेकर्स खूब मनोरंजन कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में शो टॉप 10 में आखिरकार अपनी जगह बना पाया। शो को और भी ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें चुम दरांग नई टाइम गॉड बनी। लेकिन ट्विस्ट तब आया जब चुम के लिए करणवीर मेहरा रजत दलाल संग भिड़ते हुए नजर आए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का लेटेस्ट प्रोमो।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि राशन के बदल चुम दरांग टाइम गॉड की गद्दी को चुनती है। ऐसे में अब घरवालों को एक हफ्ते के लिए भूखा रहना पड़ेगा। ईशा सिंह से लेकर विवियन डीसेना सभी घरवाले चुम के इस फैसले से खुश नहीं होते हैं। सभी जली-कटी सुन चुम कहती हैं कि 'मैं मानती हूं की मेरी गलती है, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती।' इस बीच चुम के लिए करणवीर मेहरा रजत दलाल से भिड़ जाते हैं, दोनों के दूजे के साथ धक्का-मुक्की तक करने लगते हैं।

बिग बॉस 18 के घर से खबर मिली है कि चुम दरांग (Chum Darang) कुछ ही समय के लिए टाइम गॉड की गद्दी पर बैठ पाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी गलती की वजह से उन्हे बिग बॉस ने टाइम गॉड से हटा दिया है। ऐसे में घर के हालत कैसे बिगड़ेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें पिछले हफ्ते घर से दिग्विजय राठी के साथ-साथ यामिनी मल्होत्रा और एडीन रोज घर से बेघर हुई हैं।

End Of Feed