Bigg Boss 18: अविनाश-विवियन जैसे मुश्टंडों को मात देकर टाइम गॉड बनी ये हसीना, खुशी से झूम उठे दर्शक
Bigg Boss 18 This Contestant Become Time God Again Fans Gets Happy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। शो में एक बार फिर से टाइम गॉड के लिए टास्क होने वाला है। खास बात तो यह है कि उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जो इस सप्ताह टाइम गॉड बनी है।
'बिग बॉस 18' की ये हसीना फिर बनी टाइम गॉड
Bigg Boss 18 This Contestant Become Time God Again Fans Gets Happy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में लगातार गेम का रुख बदल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान लगी हुई है और सभी एक-दूजे को मात देने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस सप्ताह टाइम गॉड टास्क में सारा राशन दांव पर लगाकर चुम दरांग टाइम गॉड बनी थीं। लेकिन घरवालों के खाना चुराने के कारण बिग बॉस ने चुम दरांग (Chum Darang) को टाइम गॉड की गद्दी से हटा दिया था। वहीं एक बार फिर से 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टाइम गॉड का टास्क होने वाला है। खास बात तो यह है कि अब उस कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है, जिसे इस सप्ताह टाइम गॉड की उपाधि मिली है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को कठघरे में लाकर बुरा फंसीं कशिश कपूर, कोर्ट रूम टास्क में उड़ी धज्जियां
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) को नया टाइम गॉड देने के लिए स्कीस प्लेग्राउंड टास्क हुआ। इस टास्क में करण वीर मेहरा-रजत दलाल, विवियन डीसेना-चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर-कशिश कपूर, ईशा सिंह-सारा अरफीन खान और अविनाश मिश्रा-चुम दरांग की जोड़ी बनी थी। वहीं श्रुतिका अर्जुन इस टास्क में संचालक थीं। बिग बॉस तक के मुताबिक, विवियन डीसेना और चाहत पांडे रेस से सबसे पहले आउट होते हैं। इसके बाद शिल्पा शिरोडकर पर गाज गिरती है। हालांकि बाकी जोड़ियां जी जान लगाने में कोई कमी नहीं छोड़तीं।
बिग बॉस तक के ही मुताबिक, 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की नई टाइम गॉड एक बार फिर से चुम दरांग (Chum Darang) बनी हैं। उनके टाइम गॉड बनने पर फैंस को भी खुशी हुई। एक यूजर ने लिखा, "चुम सबसे बेस्ट है। उसने खुद कई बार साबित किया है। यहां तक कि बिग बॉस भी कुछ नहीं कर पाए।" दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं बोल रहा था दोस्तों कि भगवान ईमानदार लोगों के साथ हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited