Bigg Boss 18: चुम दरांग ने मुंह पर विवियन डीसेना को कहा 'दोगला', एक्ट्रेस की लताड़ सुन दर्शक बोले- फायर है...

Bigg Boss 18 Chum Darang Calls Vivian Dsena Double Face: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बीते दिन नॉमिनेशन टास्क के दौरान चुम दरांग ने विवियन डीसेना को दोगला कह दिया। साथ ही उन्हें जमकर बातें भी सुनाईं।

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग ने लगाई विवियन डीसेना को लताड़

Bigg Boss 18 Chum Darang Calls Vivian Dsena Double Face: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में दर्शकों की गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। रेस में आगे निकलने के लिए कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को नीचा दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिन 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में हुए नॉमिनेशन टास्क में हर किसी ने दूसरों पर अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की। टास्क के बीच जहां पहले विवियन डीसेना ने चुम दरांग को आड़े हाथों लिया। तो वहीं बाद में चुम दरांग ने भी विवियन डीसेना को आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुम दरांग ने विवियन डीसेना को मुंह पर दोगला तक कह दिया।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नॉमिनेशन टास्क के दौरान विवियन डीसेना को नॉमिनेट करने के लिए कई कंटेस्टेंट्स ने हाथ खड़े किये। इस लिस्ट में चुम दरांग भी शामिल थीं। चुम ने विवियन पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे मालूम है कि आप सुरक्षित हो जाओगे। लेकिन मुझे अपने कुछ प्वॉइंट्स रखने हैं।मुझे लगता है कि आप बहुत दोगले हो। आप शिल्पा मैम को कहते हो कि बहुत तेज हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आप बहुत तेज हैं। मुझे लगता है कि मुझे आपसे सीखना चाहिए कि कैसे गेम खेलना है। ये अच्छा भी है और बुरा भी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं आपके जितनी तेज बन भी पाऊंगी। आप चीजों को जो नियंत्रित करते हो, वो करना बंद करो। लोग भले ही इसे नहीं देख रहे होंगे, लेकिन जल्द ही इसपर ध्यान देना शुरू कर देंगे।"

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में विवियन डीसेना के लिए चुम दरांग की इन बातों से लोगों ने भी सहमति जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "ये परखती अच्छा है और बोलती बिल्कुल प्वॉइंट पर है, बगैर किसी ड्रामे के। फायर है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "जब भी बोलती है बुलेट छोड़ती है। वाह चुम...।" तीसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि अगर ये ऐसे बात करने लगेगी तो इसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता।"

End Of Feed