Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क

Bigg Boss 18 Chum Darang Impressed Viewers With Her Tasks Spirit: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन नॉमिनेशन से किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने के लिए टास्क हुआ। इस टास्क में चुम दरांग ने तूफान की तरह दौड़-दौड़कर करण वीर मेहरा को बचा लिया। चुम के इस अंदाज के लिए लोग अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग ने उड़ाए रजत दलाल के परखच्चे

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग ने उड़ाए रजत दलाल के परखच्चे

Bigg Boss 18 Chum Darang Impressed Viewers With Her Tasks Spirit: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स भी गेम में आगे निकलने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। भले ही इसके लिए दूसरों से दुश्मनी लेनी पड़े या फिर दोस्ती करनी पड़े। लेकिन 'बिग बॉस 18' के कुछ कंटेस्टेंट्स को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस लिस्ट में चुम दरांग भी शामिल हैं, जिनकी तारीफें करते हुए दर्शक भी नहीं थक रहे हैं। बीते दिन भी 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के टास्क में चुम दरांग तूफान की तरह दौड़-दौड़कर टास्क किया। यहां तक कि उन्होंने रजत दलाल को भी पछाड़ दिया। उनकी इस स्पिरिट के लिए लोग अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Darang) का गेम खेलने का अंदाज देख लोगों ने उन्हें 'टास्क क्वीन' का भी टैग दिया। चुम दरांग की तारीफ में एक यूजर ने लिखा, "चुम हर चीज के लायक है। ये इसलिए नहीं क्योंकि वो करण के साथ है। बल्कि इसलिए कि वो सबसे वास्तविक इंसान है वहां। वो सच में एक टास्क क्वीन है। केवी को बचाने के लिए शुक्रिया।" दूसरे यूजर ने लिखा, "चुम इंसान हो या हवा?" तीस,रे यूजर ने लिखा, "14 अंतरराष्ट्रीय और 80+ नेशनल मेडल्स धरे के धरे रह गए। चुम दरांग यू ब्यूटी।" चौथे यूजर ने लिखा, "चुम इतनी तेज थी कि कैमरा भी उन्हें कैद नहीं कर पा रहा था। इसे और बाकियों को देखो।"

करण वीर मेहरा के लिए चुम दरांग ने किया इजहार-ए-मोहब्बत

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में राशन टास्क के दौरान चुम दरांग (Chum Darang) से पूछा जाता है, "चुम करण को पसंद करती है, लेकिन बाहर क्या दिखेगा? इसलिए चुम ने अपनी भावनाओं को दबाया हुआ है।" इस बात पर कई घरवाले हां में जवाब देते हैं। वहीं खुद करण वीर मेहरा भी कहते हैं, "जाहिर है।" उनकी बात सुनकर चुम दरांग शर्मा जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited