Bigg Boss 18: चुम दरांग ने करण वीर मेहरा को जन्मदिन के मौके पर दी किस, दोनों ने फिर किया बाथरूम रोमांस
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में एक एपिसोड के दौरान चुम दरांग ने खुलासा किया कि उन्होंने बाथरूम के अंदर करण वीर मेहरा को किस दी। ऐसे में शिल्पा और श्रुतिका ने चुम दरांग के खूब मजे लिए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
bigg boss 18
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का विवादों से लबा लब भरे शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब धीरे-धीरे फिनाले की घड़ी भी पास आ रही है। सभी दर्शक जानने के लिए उत्सुक हैं कि सीजन 18 की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करेगा। इस बीच इन दिनों करण वीर मेहरा और चुम दरांग की लव स्टोरी लोगों के बीच होने वाली चर्चा का हिस्सा बन गई है। एक एपिसोड के दौरान सफाई करते हुए करण वीर और चुम दरांग बाथरूम में अकेले होते हैं। ऐसे में जब चुम बाहर आती हैं तो वो श्रुतिका को बताती हैं कि उन्होंने करण को किस की।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से एक वीडियो सामने आया था कि सफाई करते हुए चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) काफी देर तक बाथरूम के अंदर रहे थे। माइक की आवाज सुन लोगों ने अनुमान लगाया कि पक्का दोनों अंदर किस रहे थे। इस बीच जैसे ही चुम बाथरूम से बाहर आती है तो सामने खड़ी श्रुतिका उनसे सवाल पूछती है कि क्या तुमने किस किया तो चुम हां कह देती है। श्रुतिका मजे लेते हुए कहती है कि करण का जन्मदिन है ना इसलिए तुमने उसे किस दिया? जवाब में चुम कहती हैं कि हां दिया यहाँ दिया, इस जगह दिया।
श्रुतिका अर्जुन सिर्फ यही नहीं रुकती वो चुम से ये तक पूछ डालती है कि क्या उसने वो पप्पी वाला किस दिया? लेकिन चुम ना कह देती हैं। इसी के साथ जब करण और चुम बाथरूम थे तो मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया था। बता दें शो में कई दफा करण वीर मेहरा यह बता चुके हैं कि उनके दिल में चुम के लिए फीलिंगस है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18: कशिश कपूर की मम्मी के हत्थे चढ़े अविनाश, लगी ऐसी क्लास कि बोलने लायक नहीं बचे मिश्रा जी
Bhediya 2 से लेकर Stree 3 सहित Maddock Films ने जारी की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्मों की लिस्ट, 2025 से 2028 तक सिनेमाघरों में मचेगा तहलका
Game Changer Trailer Reaction: राम चरण का खतरनाक अवतार मार-धाड़ बेशुमार, ट्रेलर देख फैंस ने कहा-'शेर तैयार है'
सलमान खान की लम्बाई ने उपासना सिंह से छीन ली 'मैंने प्यार किया', सालों बाद हुआ खुलासा
Anupamaa: रुपाली गांगुली की जगह लेंगी Sambhavna Seth !! जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited