Bigg Boss 18: चुम दरांग ने करण वीर मेहरा को जन्मदिन के मौके पर दी किस, दोनों ने फिर किया बाथरूम रोमांस

Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में एक एपिसोड के दौरान चुम दरांग ने खुलासा किया कि उन्होंने बाथरूम के अंदर करण वीर मेहरा को किस दी। ऐसे में शिल्पा और श्रुतिका ने चुम दरांग के खूब मजे लिए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

bigg boss 18

Bigg Boss 18: कलर्स टीवी का विवादों से लबा लब भरे शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अब धीरे-धीरे फिनाले की घड़ी भी पास आ रही है। सभी दर्शक जानने के लिए उत्सुक हैं कि सीजन 18 की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करेगा। इस बीच इन दिनों करण वीर मेहरा और चुम दरांग की लव स्टोरी लोगों के बीच होने वाली चर्चा का हिस्सा बन गई है। एक एपिसोड के दौरान सफाई करते हुए करण वीर और चुम दरांग बाथरूम में अकेले होते हैं। ऐसे में जब चुम बाहर आती हैं तो वो श्रुतिका को बताती हैं कि उन्होंने करण को किस की।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से एक वीडियो सामने आया था कि सफाई करते हुए चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) काफी देर तक बाथरूम के अंदर रहे थे। माइक की आवाज सुन लोगों ने अनुमान लगाया कि पक्का दोनों अंदर किस रहे थे। इस बीच जैसे ही चुम बाथरूम से बाहर आती है तो सामने खड़ी श्रुतिका उनसे सवाल पूछती है कि क्या तुमने किस किया तो चुम हां कह देती है। श्रुतिका मजे लेते हुए कहती है कि करण का जन्मदिन है ना इसलिए तुमने उसे किस दिया? जवाब में चुम कहती हैं कि हां दिया यहाँ दिया, इस जगह दिया।

श्रुतिका अर्जुन सिर्फ यही नहीं रुकती वो चुम से ये तक पूछ डालती है कि क्या उसने वो पप्पी वाला किस दिया? लेकिन चुम ना कह देती हैं। इसी के साथ जब करण और चुम बाथरूम थे तो मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया था। बता दें शो में कई दफा करण वीर मेहरा यह बता चुके हैं कि उनके दिल में चुम के लिए फीलिंगस है।

End Of Feed