Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'

Bigg Boss 18 Chum Darang Gives Rajat Dalal Reality Check: बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में 'टाइम गॉड' का टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान रजत दलाल (Rajat Dalal) ने रूल्स को तोड़ते हुए चुम दरांग का गेम खराब कर दिया। हालांकि चुम दरांग (Chum Darang) चुप नहीं रही और उन्होंने सभी घरवालों के सामने रजत को सच का आईना दिखाया।

​Bigg Boss 18 Chum Darang Gives Rajat Dalal Reality Check

Bigg Boss 18 Chum Darang Gives Rajat Dalal Reality Check

Bigg Boss 18 Chum Darang Gives Rajat Dalal Reality Check: कलर्स टीवी और सलमान खान के जाने-माने शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) ने इन दिनों दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ। मेकर्स शो में रोमांच पैदा करने के लिए नए-नए टास्क लेकर आ रहे हैं। बीते एपिसोड में भी 'टाइम गॉड' की गद्दी के लिए चार कंटेस्टेंट्स बीच टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान 'रजत दलाल' ने गेम के नियम को तोड़ते हुए चुम का पानी उनके कटोरे से फेंक दिया। ऐसे में गुस्से से लाल-पीली चुम (Chum Darang) ने सभी के सामने रजत (Rajat Dalal) को कॉल आउट करते हुए उसकी अकड़ को मिट्टी में मिला दिया। चलिए जल्दी से एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में पहले दिन से 'चुम दरांग' ने अपने गेम से फैंस का दिल जीता है। इस बार 9वें हफ्ते में 'टाइम गॉड' की रेस में 'चुम दरांग' के साथ अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन शामिल थे। जैसे ही गेम के शुरू होता है 'रजत दलाल' (Rajat Dalal) रूल को तोड़ते हुए 'चुम दरांग' का पानी उसके कटोरे से नीचे गिरा देते हैं। इस वजह से वह टास्क से बाहर हो जाती हैं। ये देख रजत पर भड़कते हुए चुम दरांग (Chum Darang) बोलती हैं कि "आपने गलत किया रजत, ये सही नहीं है। मेरे साथ ये क्यों किया आपने? आपके साथ अगर कुछ हुआ तो पूछो न। हालांकि रजत अकड़ में जवाब देते हुए बोलते हैं "मैं एक चीज क्लियर कर देता हूँ, मैं किसी के बाप से नहीं डरता।"

आगे बताते चलें की शो के दौरान रजत दलाल अपने मेडल्स को फ्लॉन्ट कर रहे होते हैं। इस पर वह उनको रियालूटी चेक देते हुए बोलती हैं कि "क्या फायदा, 10 हजार, 20 हजार या 1000 मेडल लेकर आ जाओ, इससे तुम अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे। सिर्फ ताकत से कुछ नहीं होता रजत अच्छे इंसान बनो पहले।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited