Bigg Boss 18 के बाद फिर साथ आए चुम दरांग और करण वीर मेहरा, इस प्रोड्यूसर की फिल्म में बनेंगे लीड कपल?

Bigg Boss 18 Chum Darang Karan Veer Mehra Reunited After Show: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब दोनों फिर से एक साथ आए हैं। खास बात तो यह है कि उनके साथ दिग्विजय सिंह राठी भी नजर आए।

करण वीर मेहरा, चुम दरांग और दिग्विजय राठी आए साथ

Bigg Boss 18 Chum Darang Karan Veer Mehra Reunited After Show: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां तक कि चुम दरांग और करण वीर मेहरा का हैशटैग #Chumveer भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। 'बिग बॉस 18' खत्म होने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल रहा कि अब चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे या नहीं। दूसरी ओर रजत दलाल ने दोनों की बॉन्डिंग को फेक बता दिया था। लेकिन बीती रात एक इवेंट में चुम दरांग और करण वीर मेहरा 'बिग बॉस 18' के बाद फिर से साथ में नजर आए। खास बात तो यह है कि उनके साथ-साथ 'बिग बॉस 18' फेम दिग्विजय सिंह राठी भी दिखाई दिये।

टीवी की दुनिया के मशहूर प्रोड्यूसर संदीप सिकंद (Sandeep Sikand) ने चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा के साथ फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में विवियन डीसेना की पार्टी पर भी तंज कसा। संदीप सिकंद ने लिखा, "तुम लोगों को किसी स्पॉन्सर पार्टी में बुलाए जाने की जरूरत नहीं है। तुम लोग अपने आप में पार्टी हो। यहां आने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। तुम लोगों को मेरा ढेर सारा प्यार और खूब सारी शुभकामनाएं।"

End Of Feed