Exclusive: 'मैं ये करने नहीं आई थी...'- करण को डेट करने की बात पर बोलीं चुम दरांग, विवियन की हार पर कही ये बात

Bigg Boss 18 Chum Darang On Dating Karan Veer Mehra Post Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। वहीं चुम दरांग ने घर से बाहर आने के बाद बताया कि वह करण को डेट करेंगी या नहीं।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और विवियन के लिए चुम ने कही ये बात

Bigg Boss 18 Chum Darang On Dating Karan Veer Mehra Post Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर तूफान मचाया हुआ था। 'बिग बॉस 18' की शुरुआत अक्टूबर में हुई थी और बीते दिन उसका फिनाले था, जिसमें करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। 'बिग बॉस 18' में गेम के साथ-साथ लव एंगल भी खूब देखने को मिला। चुम दरांग और करण वीर मेहरा की बॉन्डिंग ऐसी हो गई थी कि लोगों ने उन्हें चुमवीर कहना शुरू कर दिया था। लेकिन जहां करण वीर मेहरा अपनी भावनाओं को सबके सामने कबूलते थे तो वहीं चुम दरांग इसपर मुहर लगाने से कतराती थीं। वहीं अब टेली टॉक संग बातचीत के दौरान चुम दरांग चुम दरांग (Chum Darang) ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को डेट करने की बात पर चुप्पी तोड़ी है।

'बिग बॉस 18'(Bigg Boss 18) बाहर आने के बाद चुम दरांग (Chum Darang) ने टेली टॉक संग बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि हर बार करण वीर मेहरा ने आपको अपनी भावनाएं बताईं, लेकिन आप एक दायरे में रहीं। आपने ये भी कहा कि मेरा बाहर कोई है, जो वापिस आ सकता है। इस वजह से आप करण को दूर कर रही हैं या आपको लगता है कि सच में आपको करण से प्यार होगा? इसपर चुम दरांग ने कहा, "बिग बॉस में लोग बहुत सीमित थे, कुछ और टाइम पास नहीं था। तो हर चीज बहुत ज्यादा होती थी। अंदर का पता नहीं क्या है, लेकिन बाहर का देख लेंगे ना कि कैसा है।"

End Of Feed