Bigg Boss 18: गेम खत्म होते ही एक्स-बॉयफ्रेंड संग प्रेम कहानी लिखेंगी चुम दरांग, खत्म करेंगी करण का किस्सा!

Bigg Boss 18 Chum Darang Open Up About 10 Years Relationship Before Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं चोड़ी है। शो में वीकेंड का वार पर चुम दरांग ने करण वीर मेहरा के बारे में बात करते हुए अपने एक्स रिलेशनशिप के बारे में चुप्पी तोड़ी।

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग ने करण वीर मेहरा संग बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18 Chum Darang Open Up About 10 Years Relationship Before Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 18' की गेम दिन पर दिन रोचक होती जा रही है और कंटेस्टेंट्स भी गेम में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Darang) और करण वीर मेहरा की दोस्ती खूब पसंद की जा रही है। फैंस ने चुम दरांग और करण वीर का नाम मिलाकर हैशटैग भी बना दिया #Chumveer, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। लेकिन अब सलमान खान ने भी चुम दरांग और करण वीर मेहरा की बॉन्डिंग पर सवाल उठाए हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में सलमान खान चुम दरांग (Chum Darang) को छेड़ते हुए कहा, "चुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम।" सलमान खान ने करण वीर मेहरा से सवाल किया कि आपने उनसे कभी उनकी भावनाओं के बारे में नहीं पूछा, लेकिन अपनी भावनाएं उनतक पहुंचाई हैं। दर्शक आप दोनों को लेकर कंफ्यूज हो रही है। सलमान खान की इन बातों पर चुम दरांग ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है, मैं भी उन्हें पसंद करती हूं। लेकिन चीजें उलझी हुई हैं।" चुम दरांग की बातों पर सलमान खान ने पूछा कि क्या उन्हें करण वीर मेहरा के साथ लिंक होने पर परेशानी है।

End Of Feed