Bigg Boss 18: टास्क के लिए चाहत पांडे संग चुम दरंग ने खोई इंसानियत, हरकतें देख दर्शकों का खौला खून
Chahat Pandey-Chum Darang Fight: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के एपिसोड में कल देखने को मिला था की टास्क के चक्कर में चुम दरंग ने चाहत पांडे पर अटैक किया। ऐसे में गुस्साए दर्शक चुम को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला।
Chahat Pandey-Chum Darang Fight: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गर्मी का महोल चल रहा है। शो में कंटेस्टेंट टास्क जीतने के चक्कर में अब हाथापाई पर उतर आए है। घर में कल टीम गॉड को लेकर टास्क हुआ जिसके लिए चाहत पांडे, रजत दलाल और शिल्पा शिरडोकर के बीच मुकाबला हुआ। बाकी बचे कंटेस्टेंट अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए समर्थ करते हुए दिखाई दिए। टास्क के बीच चाहत पांडे को गेम से बाहर करने के लिए चुम दरंग ने हाथापाई की और बल का प्रयोग किया जिसे देख फैंस अब गुस्से में आग बबूला है।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के टाइम गॉड टास्क के लिए चुम दरंग (Chum Darang) ने बल का इस्टमाल करते हुए चाहत पांडे का हाथ मोड़ दिया और हाथापाई भी की। ऐसे में शो के दर्शक चाहत पांडे को सपोर्ट करते हुए नजर आए और चुम दरंग को ट्रोल। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि चुम पूरी तरह से चाहत पांडे को धमका रही थीं और उसके हाथों को हिंसक तरीके से पकड़ रखा था। वहीं दुसररे यूजर ने लिखा कि ये चुम खुद को समझती क्या है, उसने चाहत पांडे (Chahat Pandey) का हाथ मोड़ दिया यह सब बिग बॉस अनुमति नहीं देते हैं।
कई भड़के यूजर ने चुम दरंग को शो से बाहर निकालने की भी मांग की है। इन सब से स्पष्ट हो गया है की चुम का यह रूप फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। खुद बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रे चुके मनु पंजाबी भी चुम पर भड़कते हुए नजर आए। इस सब टास्क के बाद विवियन डिसेना को हटा रजत दलाल टाइम गॉड की गद्दी पर बैठे और राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited