Bigg Boss 18: चुम दारंग ने करण वीर मेहरा को कहा 'I Love You' ? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ChumVeer

Bigg Boss 18 Chum Darang Propose Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के घर में करण वीर मेहरा और चुम दारंग की लव स्टोरी ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। ऐसे में फैंस ने दोनों के ऊपर प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर #ChumVeer नाम का ट्रेंड चला दिया है।

Bigg Boss 18 Chum Darang Propose Karan Veer Mehra?

Bigg Boss 18 Chum Darang Propose Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा और चुम दारंग के रिश्ते को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक शो में दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है और अपनी दोस्ती को साबित भी किया है। हालांकि बिग बॉस 18 के घर में पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और चुम दारंग (Chum Darang) की दोस्ती प्यार में बदल रही है। जी हाँ! बीते एपिसोड में देखा गया है कि चुम दारंग और करण वीर ने साथ में कोरियन वाला दिल बनाया। ऐसे में इस नई लव स्टोरी को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर #ChumVeer नाम का ट्रेंड चला दिया है। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में चुम दारंग, करण वीर मेहरा और दिग्विजय राठी आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी दिग्विजय बोलते हैं कि 'चुम तुम बिल्कुल कोरियन स्टार लग रही हो। इस पर करण वीर मेहरा और चुम साथ में हँसते हैं और 'चुम दारंग कोरियन भाषा में 'सारंगे ओप्पा' (I Love You) बोलती हैं। इसके बाद दोनों साथ मिल कर 'कोरियन दिल' बनाते हैं। इस एपिसोड के तुरंत बाद ही फैंस ने इस नई जोड़ी पर प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर #ChumVeer नाम का ट्रेंड चला दिया है।

करण वीर मेहरा और चुम दारंग की तस्वीर पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ये दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये दोनों बहुत प्यूर हैं एक दूसरे के लिए इन्हें अलग नहीं होना चाहिए।"

End Of Feed