Bigg Boss 18 : जनता के प्यार ने दिखाया अपना दम, बिग बॉस 18 में हुई Digvijay Rathee की वापसी
Digvijay Rathee Re-Entry in Bigg Boss 18: लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया था कि दिग्विजय राठी के जाने से शो में गमगीन माहौल बन जाता है। सलमान खान दिग्विजय से पूछते हैं कि आप बॉटम 6 में कैसे आए, तभी वह नम आँखों से कहते हैं कि लोग बदल जाते हैं। लेकिन, आज कहानी में ऐसा मोड़ आएगा जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
Digvijay Rathee Re-Entry in Bigg Boss 18
Digvijay Rathee Re-Entry in Bigg Boss 18: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस सीजन 18 के साथ धूम मचा रहा है। यह सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है, लेकिन उससे पहले शो में खूब उथल-पुथल मची हुई है। आज रात वीकेंड का वॉर होने वाला है जिसमें घर का एक सदस्य बेघर हो गया है और सलमान खान ने सभी घरवालों पर फटकार लगाई है। सोशल मीडिया पर तो यह कल से ही पता चल गया है कि दिग्विजय राठी शो छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन, आज कहानी में ऐसा मोड़ आएगा जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा। आइए बताते हैं क्या है वो हैरान कर देने वाला मोड़
बीते दिन बिग बॉस 18 से स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी( Digvijay Rathee) का पत्ता कट गया है। दिग्विजय राठी के जाने से उनके फैंस उदास हैं और लगातार उन्हें शो मएब वापिस लाने की बात कर रहे हैं। वहीं अब लगता है मेकर्स ने फैंस की डिमांड मान ली है और आज रात दिग्विजय राठी को शो में वापिस बुला लिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका कोई प्रोमो सामने नहीं आया है लेकिन, यह बात सच है कि दिग्विजय राठी शो में दोबारा आ जाएंगे।
दिग्विजय राठी के दुश्मन
लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया था कि दिग्विजय राठी के जाने से शो में गमगीन माहौल बन जाता है। सलमान खान दिग्विजय से पूछते हैं कि आप बॉटम 6 में कैसे आए, तभी वह नम आँखों से कहते हैं कि लोग बदल जाते हैं। इसके बाद सलमान खान ने श्रुतिका अर्जुन( Shrutika Arjun) और चूम दरांग( Chum Darang) से पूछा कि आपने दिग्विजय को एविक्ट करने से क्यों नहीं बचाया। इसके बाद सलमान खान दिग्विजय से उनके दुश्मनों के नाम भी पूछते हैं। बताते चले कि श्रुतिका अर्जुन, चूम दरांग, विवियन डिसेना, रजत दलाल, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर ने उन्हें एलिमिनेट किया था जिस वजह से वह घर से बेघर हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2' देखने आए बाप-बेटे की जोड़ी ने थिएटर में की नींद पूरी, वायरल वीडियो देख लोगों की निकली हंसी
पोती आराध्या को स्टेज पर देख गदगद हुए दादू Amitabh Bachchan, लंबे समय बाद परिवार के हालात पर की बात
Anupamaa को अलविदा कहने जा रही है अनुज की बेटी? गौरव खन्ना के बाद मिला मेकर्स को एक और झटका
रूही सिंह बनीं इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन की ब्रांड एंबेसडर, वेव्स 2025 में करेंगी आईसीए का प्रतिनिधित्व
Jailer 2: इस दिन से शुरू होगी रजनीकांत की जेलर 2 की शूटिंग, पहला शेड्यूल हुआ फाइनल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited