Bigg Boss 18: Digvijay Rathi ने Yamini को बुलाया हाथी, सुनकर एक्ट्रेस ने लगाई फटकार
Bigg Boss 18 Digvijay Rathi Body Shame Yamini Malhotra: लेटेस्ट एपिसोड में दिग्विजय राठी को टाइम गॉड बनाया गया है, जो घर वालों को ड्यूटी बांट रहे हैं, एपिसोड में देखने को मिला कि दिग्विजय ने यामिनी को बॉडी शेम किया, जिसके बाद यामिनी को गुस्सा आ गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
Bigg Boss 18 Digvijay Rathi Body Shame Yamini Malhotra
Bigg Boss 18 Digvijay Rathi Body Shame Yamini Malhotra: टीवी शो बिग बॉस सीजन 18 ( Bigg Boss 18) अपने नए ड्रामे से सबको एंटरटेन कर रहा है। शो में हाल ही में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जिसके बाद शो का अंदाज भी बदल गया है। लेटेस्ट एपिसोड में दिग्विजय राठी को टाइम गॉड बनाया गया है, जो घर वालों को ड्यूटी बांट रहे हैं, एपिसोड में देखने को मिला कि दिग्विजय ने यामिनी को बॉडी शेम किया, जिसके बाद यामिनी को गुस्सा आ गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
एपिसोड की बात करें तो दिग्विजय राठी( Digvijay Rathi) यामिनी ( Yamini Malhotra) के साथ बैठकर बात करते हैं, यामिनी उन्हें कहती है कि आपको यहीं से सबकी ड्यूटी बांटनी चाहिए। तभी यामिनी की नजर पीछे लगी हाथी की पेंटिंग पर जाती है, वह दिग्विजय को कहती कि देखो पीछे हाथी है, यह सुनकर दिग्विजय कहते हैं कि मेरे सामने भी हाथी बैठा है। इस कॉमेंट से वह यामिनी को बॉडी शेम कर रहे हैं। जिसे सुनकर यामिनी को बुरा लगता है और वह कहती है कि मैं आपको किंग बनाने के बारे में बात कर रही हूं और आप मुझे बॉडी शेम कर रहे हैं। मेरी ऑडियंस क्या बात करेगी।
आज के एपिसोड में, दिग्विजय राठी और विवियन डीसेना , अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और ईशा सिंह के बीच खाना बनाने के काम को लेकर बहुत बड़ी झड़प हुई। इस बीच, यह भी देखा गया कि करणवीर मेहरा ( Karanvir Mehra) और अविनाश मिश्रा ( Avinash Mishra) में कहासुनी हो गई। करणवीर ने अविनाश के करियर का मज़ाक उड़ाया, जबकि बाद में करणवीर की निजी ज़िंदगी पर टिप्पणी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
एक्स पति नागा चैतन्य की दूसरी शादी के बाद झट से घट रहा Samantha Ruth Prabhu का वजन, यूजर्स बोले- 'सूख क्यों रही...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited