Bigg Boss 18: बिग बॉस ने दिग्विजय सिंह राठी को थमाया एग्जिट टिकट, चूर किया फिनाले में जाने का सपना

Bigg Boss 18 Digvijay Singh Rathee Evicted From House: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' से हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिससे फैंस का पारा भी सातवें आसमान पर है।

'बिग बॉस 18' से कटा दिग्विजय सिंह राठी का पत्ता

Bigg Boss 18 Digvijay Singh Rathee Evicted From House: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में गेम का रुख दिन पर दिन बदल रहा है। बदलते गेम के चक्कर में 'बिग बॉस 18' में बने रिश्ते और दोस्ती भी लगातार बदल रही है। लेकिन घर में कब किसका गेम बिग बॉस खत्म कर दें, किसी को पता नहीं है। कुछ ऐसा ही वाकया बिग बॉस 18 में बीती रात भी हुआ। दरअसल, 'बिग बॉस 18' से अचानक दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) को बाहर कर दिया गया। उनका फिनाले में जाने का सपना बिग बॉस ने पल में चूर-चूर कर दिया। बता दें कि दिग्विजय सिंह राठी को लेकर मेकर्स पर काफी वक्त से आरोप लग रहे हैं कि वह 'स्प्लिट्सविला' फेम को अपना निशाना बना रहे हैं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) से जुड़ी ये जानकारी बिग बॉस तक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। 'बिग बॉस 18' के बारे में जानकारी देते हुए 'बिग बॉस तक' ने ट्वीट किया और लिखा, "ब्रेकिंग और एक्सक्लुसिव!!! दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee) को घर से बेघर कर दिया गया है।" बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 18' में बीते दिन श्रुतिका अर्जुन को कंटेस्टेंट्स की 1 से लेकर 13 तक रैंकिंग करने के लिए कहा गया था। जहांं एक्ट्रेस ने पहले नंबर पर रजत दलाल को रखा तो वहीं 13वें नंबर पर यामिनी मल्होत्रा को रखा। इन सब में दिग्विजय सिंह राठी 11वें रैंक पर थे।

End Of Feed