Bigg Boss 18 के घर में होने जा रहा है 'दिवाली धमाका', सलमान खान के साथ इन खास सितारों की सजेगी महफिल

Bigg Boss 18 Diwali Special: कलर्स टीवी और सलमान खान का शो दिवाली के मौके पर बिग बॉस घर में नया धमाका लेकर आने वाले हैं। साथ ही होस्ट सलमान खान के साथ कुछ खास सितारों की भी महफिल देखने को मिलेगी। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Bigg Boss 18 Diwali Special

Bigg Boss 18 Diwali Special: कलर्स टीवी और सलमान खान का शो बिग बॉस 18 दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करके बैठा है। घरवाले भी फैंस का दिल जीतने के लिए अपना गेम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच जहां चारों तरफ दिवाली का जश्न मन रहा है, ऐसे में बिग बॉस का घर कैसे सूना रह सकता है। बात दें की दिवाली के मौके पर बिग बॉस घर में नया धमाका लेकर आने वाले हैं। साथ ही होस्ट सलमान खान के साथ कुछ खास सितारों की भी महफिल देखने को मिलेगी। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने आज नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि इस फ्राइडे दिवाली के खास मौके पर सालमान खान सभी घरवालों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। साथ ही घर में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन घरवालों के मिलने के लिए घर के अंदर जाएंगे और उनकी दिवाली को खास बनाते नजर आएंगे। प्रोमो में टाइगर श्रॉफ स्टंट करते भी नजर आते हैं और सलमान खान फेमस डायलॉग "स्वागत नहीं करोगे हमारा" भी बोलते दिखाई देते हैं। प्रोमो देख के समझा जा सकता है कि बिग बॉस का दिवाली एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है।

इस बीच आपको बता दें की इस हफ्ते के नॉमिनेशन हो चुके हैं और घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा एलिस कौशिक और ईशा सिंह नॉमिनेटिड हैं। अब देखना है कि इस दिवाली वीक कौन घर से बेघर होगा।

End Of Feed