Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की उम्र पर ताना मारकर फंसीं Edin Rose, लोग बोले- खुद प्लास्टिक की दुकान है...

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Edin Rose: बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान एडीन रॉस और करण वीर मेहरा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ईद झगड़े के दौरान एडीन (Edin Rose) ने करण वीर (Karan Veer Mehra) को कुछ ऐसा कहा डाला जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं। आइए पूरी रिपोर्ट देखें।

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Edin Rose

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra and Edin Rose: सलमान खान और कलर्स टीवी का जाना-माना शो बिग बॉस 18 दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करके बैठा हुआ है। घर में कैद कंटेस्टेंट भी अपने शातिर दिमाग से गेम में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में घरवालों के बीच झगड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बीत एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान करण वीर मेहरा और एडीन रॉस के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बहस के दौरान एडीन (Edin Rose) ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कुछ ऐसा कहा जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के बीते एपिसोड में घरवालों को फिर एक बार नॉमिनेशन के जाल मे फंसते देखा गया। इस दौरान सभी घरवालों को जिन्हें वह नॉमिनेट करना चाहते थे उन्हने गद्दी पर बिठाना था और नॉमिनेशन में डालने का करण बताना था। ऐसे में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने एडीन रॉस (Edin Rose) को नॉमिनेट किया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। करण वीर मेहरा ने एडीन को एहसान फरामोश कहा क्योंकि उन्होंने टाइम के गॉड के टास्क में उनका साथ नहीं दिया था। इस पर एडीन आग बबूला हो गईं और उन्होंने कहा "निकल यहाँ से तेरी तरह नहीं हुई मैं, 20 साल तेरे से छोटी हूँ फिर भी शो में तेरे साथ खड़ी हूँ।" एडीन रॉस के इस बयान के बाद सोशल मिडीय पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

एडीन रॉस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा "खुद प्लास्टिक का चेहरा लेकर घूम रही है और दूसरों की ऐज शेमींग कर रही है।" एक अन्य यूजर ने लिखा 'कुछ नहीं मिला तो ऐज शेमींग कर रही है।"

End Of Feed