Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने नेशनल TV पर करण वीर मेहरा को कहा 'लीचड़ आदमी', विवियन डीसेना ने भी भरी हामी

Bigg Boss 18 Eisha Singh Calls Karan Veer Mehra Leechad Aadmi: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा कई को-कंटेस्टेंट्स के निशाने पर बने हुए हैं। हाल ही में ईशा सिंह ने उन्हें नेशनल टीवी पर 'लीचड़ आदमी' कह दिया। वहीं विवियन डीसेना भी उनका साथ देते नजर आए।

'बिग बॉस 18'

'बिग बॉस 18'

Bigg Boss 18 Eisha Singh Calls Karan Veer Mehra Leechad Aadmi: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स लगातार दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अभी से ही दर्शकों को चुभने लगे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में यूं तो हर कोई झगड़ा करते दिखाई देता है, लेकिन करण वीर मेहरा ने घर में रहते हुए कई कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी मोल ले ली है। इसी का नतीजा है कि लोग उनकी पीठ पीछे बुराई करते हुए भी दिखाई देते हैं। हाल ही में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने विवियन डीसेना संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा को 'लीचड़ आदमी' कह दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha Singh ने हथियाई 'टाइम गॉड' की गद्दी, अब महारानी बन घर पर करेंगी राज

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने विवियन डीसेना संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा पर तो तंज कसा ही। साथ ही उनके ईमान पर भी सवाल उठाया। ईशा सिंह ने करण वीर मेहरा के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि लीचड़ सही शब्द है इसके लिए। कोई ईमान नहीं है, स्पाइनलेस।" बता दें कि ईशा सिंह की बातों से विवियन डीसेना ने भी सहमति जाहिर की। वहीं 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह की ये बात दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के दर्शकों ने ईशा सिंह (Eisha Singh) की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, "इसी तरह लीचड़ चुगली गैंग करण वीर मेहरा के खिलाफ गलत बातें फैलाते हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ईशा सिंह अब तक की सबसे घटिया कंटेस्टेंट है। अब बस इसके बाहर निकलने का इंतजार है और देखना इसे एलिस कौशिक से 10 गुणा ज्यादा नफरत मिलेगी। इस चीज ने मुझे सच में इसका हेटर बना दिया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited