Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने नेशनल TV पर करण वीर मेहरा को कहा 'लीचड़ आदमी', विवियन डीसेना ने भी भरी हामी

Bigg Boss 18 Eisha Singh Calls Karan Veer Mehra Leechad Aadmi: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा कई को-कंटेस्टेंट्स के निशाने पर बने हुए हैं। हाल ही में ईशा सिंह ने उन्हें नेशनल टीवी पर 'लीचड़ आदमी' कह दिया। वहीं विवियन डीसेना भी उनका साथ देते नजर आए।

'बिग बॉस 18'

Bigg Boss 18 Eisha Singh Calls Karan Veer Mehra Leechad Aadmi: टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स लगातार दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अभी से ही दर्शकों को चुभने लगे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में यूं तो हर कोई झगड़ा करते दिखाई देता है, लेकिन करण वीर मेहरा ने घर में रहते हुए कई कंटेस्टेंट्स से दुश्मनी मोल ले ली है। इसी का नतीजा है कि लोग उनकी पीठ पीछे बुराई करते हुए भी दिखाई देते हैं। हाल ही में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने विवियन डीसेना संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा को 'लीचड़ आदमी' कह दिया।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह (Eisha Singh) ने विवियन डीसेना संग बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा पर तो तंज कसा ही। साथ ही उनके ईमान पर भी सवाल उठाया। ईशा सिंह ने करण वीर मेहरा के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि लीचड़ सही शब्द है इसके लिए। कोई ईमान नहीं है, स्पाइनलेस।" बता दें कि ईशा सिंह की बातों से विवियन डीसेना ने भी सहमति जाहिर की। वहीं 'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह की ये बात दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आई।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद