Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा के बर्थडे पर लुटाया प्यार, गिफ्ट में दी अपनी ये कीमती चीज

Bigg Boss 18 Eisha Singh and Avinash Mishra: कल बीते दिन बिग बॉस 18 के घर में सभी घरवालों ने मिलकर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अविनाश की क्लोज फ्रेंड ईशा सिंह (Eisha Singh) ने एक्टर पर प्यार लुटाते हुए उसे अपनी कीमती चीज गिफ्ट में दी। आइए रिपोर्ट पर नजर डालें।

Bigg Boss 18 Eisha Singh and Avinash Mishra

Bigg Boss 18 Eisha Singh and Avinash Mishra: सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 18' को कलर्स टीवी पर लाइव हुए 2 महीने से अधिक बीत चुके हैं। इन दो महीनों में जहां कुछ घरवालों के खोखले रिश्तों का सच सामने आया है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच की गहरी दोस्ती ने काफी लाइम्लाइट बटोरी है। इसमें ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती ने अलग मिसाल कायम की है। बिग बॉस 18 के पहले दिन से अब तक 'ईशा सिंह' (Eisha Singh) और 'अविनाश मिश्रा' (Avinash Mishra) के रिश्ते में कड़वाहट नहीं आई है। अब बीते दिन बिग बॉस के घर में सभी ने मिलकर अविनाश मिश्रा का जन्मदिन मनाया। इस खुशी के मौके पर ईशा सिंह ने अपने दोस्त पर प्यार लुटाते हुए उसे अपनी एक कीमती चीज गिफ्ट में दी। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) स्टार 'अविनाश मिश्रा' (Avinash Mishra) ने हाल ही में 9 दिसंबर को शो में अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सभी घरवालों ने एक्टर को रात के 12 बजे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी। 'ईशा सिंह' (Eisha Singh) ने भी अपने सबसे अच्छे दोस्त को गले लगाकर उन्हें बर्थ्डै विश किया। यही नहीं ईशा ने अविनाश मिश्रा को अपनी फेवरट जैकिट गिफ्ट करते हुआ कहा "मैंने तुझसे इमोशनली कनेकटिड हूं लेकिन इसके अलावा घर में एक तु ही है जो मुझे 'होम्ली' वाइब देता है। मैं बहुत खुश हूं और 'बिग बॉस' को थैंक यू भी बोलूँगी क्योंकि उन्हीं की वजह से तु मुझे मिला।"

बताते चलें की बिग बॉस 18 के घर में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक काफी अच्छे दोस्त बने थे। हालांकि एलिस कौशिक नॉमिनेशन के जाल में फंसने के बाद घर बेघर हो चुकी हैं। अब ईशा और अविनाश की दोस्ती को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

End Of Feed