'दिमाग के पैदल...'- BB 18 में चाहत की मम्मी को ईशा सिंह की मां का करारा जवाब, शालीन संग उछाला एक्ट्रेस का नाम

Bigg Boss 18 Eisha Singh Mother Fight With Chahat Pandey Mother: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फैमिली वीक चल रहा है। जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि चाहत पांडे की मां ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ेंगी, जिसे लेकर ईशा की मां भड़क गईं।

'बिग बॉस 18' में भिड़ीं ईशा की मम्मी और चाहत की मां

Bigg Boss 18 Eisha Singh Mother Fight With Chahat Pandey Mother: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में इन दिनों भावनाओं का भंवर देखने को मिल रहा है। दरअसल, शो में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के परिवार का कोई एक सदस्य घर में एंट्री करते नजर आ रहा है। बीते दिन चाहत पांडे की मम्मी, ईशा सिंह की मम्मी, अविनाश मिश्रा की मम्मी और शिल्पा शिरोडकर की बेटी ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में कदम रखा। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 18' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह की मां, चाहत पांडे की मम्मी पर भड़कती नजर आईं। उन्होंने चाहत पांडे की मम्मी को 'दिमाग के पैदल लोग' तक कह दिया।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के प्रोमो वीडियो में सबस साथ बैठे नजर आए। लेकिन तभी चाहत पांडे की मम्मी ने ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट के साथ जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शालीन जी के साथ पूजा कर रही थीं ये, ईशा की वो रील वायरल हो गई। वीडियो देख सबने कहा कि आरती बहूरानी कर रही हैं। ये बातें कहकर चाहत पांडे और उनकी मम्मी हंसने लगीं। इसपर ईशा सिंह की मां ने करारा जवाब देते हुए कहा, "दिमाग के पैदल लोग जो होते हैं ना, अपने को बढ़ाने के लिए दूसरों को गंदा दिखाते हैं। आपके पास बेटी है ना तो कभी किसी की बेटी के बारे में मत बोलना। कब अपने पर वो चीज पलट जाए, आप वक्त नहीं जानते ना।"

End Of Feed