Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने उठाया अविनाश और विवियन की दोस्ती पर सवाल, फिनाले के करीब आते ही काट ली कन्नी
Bigg Boss 18 Eisha Singh Questions On Avinash Mishra And Vivian Dsena Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन फिनाले के करीब आते ही अब ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती में दरार दिखनी शुरू हो गई है।
'बिग बॉस 18' में ईशा, अविनाश और विवियन डीसेना की दोस्ती में आई दरार
Bigg Boss 18 Eisha Singh Questions On Avinash Mishra And Vivian Dsena Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी रेस में आगे निकलने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गेम के चक्कर में लोगों के बीच समीकरण कब बदल जाते हैं ये पता ही नहीं लगता। हैरत की बात तो यह है कि फिनाले के नजदीक आने पर विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती में भी दरारें दिखने लगी हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा से सवाल-जवाब करती नजर आईं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: महान बनने के चक्कर में विवियन और चुम ने ठुकराई टिकेट टू फिनाले, हाथ लगा ठेंगा
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से सवाल करती नजर आईं। उन्होंने पूछा, "अविनाश और विवियन में ईशा कहां चली गई? क्या हम तीन कंटेंडर बनते?" उनकी बात पर अविनाश मिश्रा ने जवाब दिया कि बन जाते। लेकिन उनकी बात पर ईशा सिंह ने उंगली खड़े करते हुए कहा, "तुम मुझे ये एटीट्यूड क्यों दिखा रहे हो।" एक्ट्रेस संग बातचीत के बाद विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा आपस में बात करते नजर आए। विवियन कहते दिखे कि ईशा कंटेंडर बन भी जाती तो...। लेकिन तभी अविनाश ने उन्हें बीच में टोक दिया और कहा, "नहीं यार ऐसे नहीं बनाया।"
'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की बातचीत यहीं पर खत्म नहीं हुई। ईशा सिंह ने अविनाश मिश्रा से कहा, "मुझे हारना नहीं पसंद। ये जिंदगी भर मुझे तकलीफ देगा।" वहीं खबरों की मानें तो विवियन डीसेना और चुम दरांग टिकट टू फिनाले के कंटेंडर बनेंगे। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गेम किस तरफ अपना रुख मोड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Pritish Nandy Dies: नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर प्रीतिश नंदी, अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक पोस्ट
फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited