Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने उठाया अविनाश और विवियन की दोस्ती पर सवाल, फिनाले के करीब आते ही काट ली कन्नी

Bigg Boss 18 Eisha Singh Questions On Avinash Mishra And Vivian Dsena Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन फिनाले के करीब आते ही अब ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती में दरार दिखनी शुरू हो गई है।

'बिग बॉस 18' में ईशा, अविनाश और विवियन डीसेना की दोस्ती में आई दरार

Bigg Boss 18 Eisha Singh Questions On Avinash Mishra And Vivian Dsena Friendship: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाया हुआ है। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में कंटेस्टेंट्स भी रेस में आगे निकलने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गेम के चक्कर में लोगों के बीच समीकरण कब बदल जाते हैं ये पता ही नहीं लगता। हैरत की बात तो यह है कि फिनाले के नजदीक आने पर विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती में भी दरारें दिखने लगी हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ईशा सिंह विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा से सवाल-जवाब करती नजर आईं।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से सवाल करती नजर आईं। उन्होंने पूछा, "अविनाश और विवियन में ईशा कहां चली गई? क्या हम तीन कंटेंडर बनते?" उनकी बात पर अविनाश मिश्रा ने जवाब दिया कि बन जाते। लेकिन उनकी बात पर ईशा सिंह ने उंगली खड़े करते हुए कहा, "तुम मुझे ये एटीट्यूड क्यों दिखा रहे हो।" एक्ट्रेस संग बातचीत के बाद विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा आपस में बात करते नजर आए। विवियन कहते दिखे कि ईशा कंटेंडर बन भी जाती तो...। लेकिन तभी अविनाश ने उन्हें बीच में टोक दिया और कहा, "नहीं यार ऐसे नहीं बनाया।"

End Of Feed