Bigg Boss 18: ईशा सिंह संग अफेयर की खबरें आते ही शालीन भनोट ने जताई नाराजगी, बोले- एक लड़की की इज्जत...
Shalin Bhanot Angry On Affair Rumors With Eisha Singh: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में मौजूद ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट के साथ लगातार जुड़ रहा है। लेकिन अब इस मामले पर शालीन भनोट ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर मामले पर नाराजगी जाहिर की है।
ईशा सिंह संग नाम जुड़ने पर शालीन भनोट ने जताई नाराजगी
Shalin Bhanot Angry On Affair Rumors With Eisha Singh: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। 'बिग बॉस 18' में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी गेम को लेकर काफी सतर्क हैं और लगातार बेहतर परफॉर्म कर आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में कुछ दिनों पहले ईशा सिंह के सामने सलमान खान ने शालीन भनोट का जिक्र किया था, जिसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि हम अच्छे दोस्त हैं। लेकिन करण वीर मेहरा ने भी ईशा सिंह को बाद में टोका था और पूछा था कि क्या तुम ही वो ईशा थी, जिससे वो फोन पर लगा रहता था। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के बाद से ही लगातार ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ जुड़ रहा है। लेकिन अब इस मामले पर खुद शालीन भनोट ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: 'दिमाग के पैदल...'- BB 18 में चाहत की मम्मी को ईशा सिंह की मां का करारा जवाब, शालीन संग उछाला एक्ट्रेस का नाम
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर लड़की की इज्जत के सिलसिले में बात की। शालीन भनोट ने वीडियो में कहा, "हेलो दोस्तों, मुझे बहुत से मैसेज आ रहे हैं। बहुत लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं। लेकिन मैं एक ही बात कहूंगा कि आप लोग मेरे बारे में बात करते हैं, वो ठीक है। लेकिन आप मेरा नाम लेकर किसी एक लड़की के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालना मुझे अच्छा नहीं लगता है। ऐसा मत कीजिए। एक लड़की की इज्जत का सवाल है। लड़की की गरिमा और सम्मान की बात है और हमें एक औरत के लिए सम्मान रखना चाहिए। तो प्लीज ये सब करना बंद कर दीजिए।"
शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "एक लड़की के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालना ठीक नहीं है। चलिए इसे बंद करते हैं।" बता दें कि 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम ईशा सिंह के साथ शालीन भनोट का नाम 'बेकाबू' के वक्त से ही जुड़ रहा है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के वक्त ईशा सिंह, शालीन को एयरपोर्ट भी छोड़ने गई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: दिन पर दिन घमंड में चूर होते जा रहे हैं करण वीर मेहरा, चाहत पांडे की पर्सनल लाइफ का बनाया मजाक
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा को किनारे कर ये हसीना बनेगी नई लीड, फोटो देख बोलेंगे- अरे वाह!
Hansika Motwani की भाभी ने एक्ट्रेस सहित सास-पति के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, घरेलू हिंसा से जुड़ा है मामला
Golden Globes 2025 Winners List: Emilia Perez के हाथ लगी बड़ी जीत, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
YRKKH Spoiler 6 January: सच के बलबूते अभीर को इंसाफ दिलाएगी अभिरा, विद्या को हथकड़ी पहनाकर लेगी दम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited