Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल

Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने आखरी पड़ाव पर पहुँच गया है। इस बीच शो से जुड़ा मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने पहुंचे सितारों ने मीडिया के तीखे सवालों का सामना किया।

Bigg Boss 18 Promo

Bigg Boss 18 Promo: कलर्स टीवी का विवादों में हमेशा घिरे रहने वाला शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आखिरकार जनता और शो को अपने टॉप 5 नहीं बल्कि इस बार टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिले हैं। कल फिनाले होगा जिसमें सभी को 18वें सीजन का विजेता मिल जाएगा। इस बीच शो से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आए सितारों पर मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों की बारिश कर दी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का ये मजेदार प्रोमो।

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला कि अविनाश मिश्रा को मीडिया ने घमंडी बोला लेकिन सपोर्ट करने आए डायरेक्टर ने करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। वेद राज कहते हुए नजर आए कि जैसा दिखाया गया अविनाश वैसे हैं नहीं। इस बीच रजत दलाल (Rajat Dalal) को सपोर्ट करने आए एल्विश यादव और मीडिया के बीच बहस छिड़ गई। मीडिया ने एल्विश से सवाल करते हुए पूछा कि अगर आप रजत को जिताते या सपोर्ट करते हैं क्या वो आपके लोए सही होगा? बस फिर यही सुन एल्विश यादव (Elvish Yadav) तुरंत अपने दोस्त रजत के बचाव में उतरे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एल्विश यादव कहते हैं कि 'ये रियलिटी शो है कोई फिक्शन तो चल नहीं रहा की कोई अपना बनावटी रूप लाकर दिखाएंगे। ऐसे में जो जैसा है वो कैमरे के आगे वैसा ही दिखेगा। अपने ओपीनियन से मेरी और रजत की दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आएगा।' ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस एल्विश और मीडिया के बीच काफी कहा सुनी हुई।

End Of Feed