Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की ट्रॉफी छीन ले गए एल्विश यादव, एक्टर को कुर्सी से बांध लिया रजत की हार का बदला

Bigg Boss 18 Elvish Yadav Snatches Karan Veer Mehra Trophy: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' में विजेता बन चुके करण वीर मेहरा बीती रात एल्विश यादव के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। लेकिन एल्विश ने उन्हें कुर्सी से बांध दिया और उनकी ट्रॉफी उठाकर वहां से भाग निकले।

'बिग बॉस 18' फेम करण वीर मेहरा की ट्रॉफी चुराकर भाग गए एल्विश यादव

Bigg Boss 18 Elvish Yadav Snatches Karan Veer Mehra Trophy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचा दिया था। 'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की। उन्होंने विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग को हार का मुंह दिखाया। जीत के बाद करण वीर मेहरा ने बीती रात एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शिरकत की। दोनों ने पैपराजी के सामने साथ में जमकर पोज भी दिये। लेकिन पॉडकास्ट के अंत में एल्विश यादव (Elvish Yadav), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को कुर्सी से बांधकर उनकी ट्रॉफी उठाकर भाग निकले। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) फेम करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) संग पॉडकास्ट के बाद एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने उन्हें एक कुर्सी से बांध दिया। उन्होंने कहा कि अब हम इस मशीन की स्पीड तेज करेंगे, हम आपको बांध रहे हैं आपकी सुरक्षा के लिए। एल्विश यादव ने करण वीर मेहरा को तो कुर्सी से बांध दिया और खुद ट्रॉफी उठाते हुए बोले, "मैं ट्रॉफी लेकर जा रहा हूं, क्योंकि रजत भाई को जिताना था। ऐसे नहीं तो वैसे, बाय-बाय।" दूसरी ओर करण वीर मेहरा केवल कुर्सी पर घूमते ही रह गए। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी मैं ऑस्कर भी लाऊंगा, फिल्मफेयर की भी लाऊंगा, कितनी लेकर जाएगा अपने रजत भाई के लिए।

End Of Feed