Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...

Bigg Boss 18 Elvish Yadav Trolls For Sharing Video On Rajat Dalal Eviction From Top 3: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन रजत दलाल टॉप 3 में आकर ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गए। इस बात पर अब एल्विश यादव ने वीडियो शेयर किया है।

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18 Elvish Yadav Trolls For Sharing Video On Rajat Dalal Eviction From Top 3: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन करण वीर मेहरा ने जीत का परचम लहराया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी साथ ले गए। वहीं दूसरी ओर काफी लोगों को उम्मीद थी कि रजत दलाल विजेता बन सकते हैं। लेकिन टॉप 3 में आकर वह फिनाले की रेस से बाहर हो गए। बता दें कि रजत दलाल को एल्विश यादव ने खूब सपोर्ट किया था। यहां तक कि रजत दलाल की जीत के लिए मीटअप का भी आयोजन किया था। लेकिन रजत दलाल (Rajat Dalal) की हार के बाद अब एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मेकर्स की पोल खोलने की कोशिश की।

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में रजत दलाल (Rajat Dalal) की हार पर वीडियो शेयर कर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कहा, "रजत दलाल जब अंदर गया तो उसके 1 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स थे। बाहर आया, तब तक 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके थे। करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़े यानी 20 लाख फॉलोअर्स जुड़े। करण वीर मेहरा जब अंदर गया था तो 5 लाख के आसपास फॉलोअर्स थे और अभी उसके 7 से 8 लाख फॉलोअर्स ही हैं। जिस तरह का सपोर्ट रजत को मिला, उस हिसाब से वो आगे होना चाहिए था। लेकिन पता नहीं कैसे हो गया, कौन अंदर वोट कर रहा है। हमारे समीकरण के हिसाब से, जो कि फेल हो गया है। रजत भाई को जीतना चाहिए था।" यहां देखें वीडियो

End Of Feed